• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Nushrat Bharucha from Sonu KE Titu Ki Sweety
Written By

सोनू के टीटु की स्वीटी एक्ट्रेस नुसरत भरुचा ने किया स्लम की लड़कियों को प्रोत्साहित

सोनू के टीटु की स्वीटी एक्ट्रेस नुसरत भरुचा ने किया स्लम की लड़कियों को प्रोत्साहित - Nushrat Bharucha from Sonu KE Titu Ki Sweety
आजकल की एक्ट्रेसेस सिर्फ फिल्में ही नहीं करती बल्कि अपनी तरफ से सोशल ईशुज़ पर लोगों को सतर्क भी करती हैं। हाल ही में नई हीरोइन नुसरत भरुचा ने भी इसी ओर अपना कदम बढ़ाया है। 'सोनू के टीटु की स्वीटी' की यह टैलेंटेड हीरोइन हाल ही में मुंबई के स्लम एरिया में जाकर वहां की कुछ लड़कियों से मिली और उन्हें सेल्फ-डिफेंस और सेफ्टी के बारे में बताया। 
 
इस बारे में नुसरत ने बताया कि मैंने लड़कियों को समझाया कि कैसे हमें सेल्फ-डिफेंस की जरूरत है। और यह सिर्फ फिज़िकल फिटनेस के बारे में ही नहीं है, बल्कि हमें मेंटली भी शक्तिशाली होना चाहिए। हमें अलर्ट होना चाहिए और पता होना चाहिए कि कब खुद को डिफेंड करना चाहिए। 
 
नुसरत ने अपने अनुभवों को शेयर करते हुए बताया कि बचपन से मुझे बताया गया कि मैं खूबसुरत हूं और मुझे आसानी से कोई भी चोट पहुंचा सकता है। मुझे हमेशा से ही खुद को शारीरिक फिट होने की आवश्यकता महसूस हुई क्योंकि मैं लोगों को गलत साबित करना चाहती थी। मैंने कॉलेज में मार्शल आर्ट की पढ़ाई की और महसूस किया कि मैं फिजिकली एक फाइटर नहीं हो सकती लेकिन उस पढ़ाई की वजह से मैं मेंटली काफी स्ट्रांग हुई और मेरा आत्मविश्वास बढ़ा। 
 
इन सभी बातों से नुसरत ने उन लड़कियों को प्रोत्साहित किया जिन्हें कभी इस तरह की गाईडेंस नहीं मिल पाती। नुसरत की हालिया फिल्म 'सोनू के टीटु की स्वीटी' सुपरहिट गई है। फिल्म ने 100 करोड़ के क्लब में एंट्री कर ली है। नुसरत इसके पहले भी कई फिल्मों में आ चुकी हैं और उन्होंने जल्द ही कई फैंस बना लिए हैं।