शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Vatsal Sheth confirms Ishita Duttas second pregnancy
Last Modified: बुधवार, 19 फ़रवरी 2025 (17:00 IST)

इशिता दत्ता बनने वाली हैं दूसरी बार मां, वत्सल सेठ ने किया कंफर्म

इशिता दत्ता बनने वाली हैं दूसरी बार मां, वत्सल सेठ ने किया कंफर्म - Vatsal Sheth confirms Ishita Duttas second pregnancy
बॉलीवुड एक्ट्रेस इशिता दत्ता दूसरी बार मां बनने जा रहे हैं। यह खुशखबरी उनके पति वत्सल सेठ ने एक इंटरव्यू के दौरान दी है। इशिता और वत्सल ने 19 महीने पहले अपने पहले बच्चे वायु का स्वागत ‍किया था। अब कपल दूसरी बार माता-पिता बनने जा रहा है। 
 
हिंदुस्तान टाइम्स संग बात करते हुए वत्सल सेठ ने कहा, ये एक सरप्राइज की तरह आया। जब इशिता ने मुझे पहली बार प्रेग्नेंसी के बारे में बताया तो मुझे लगा - ओ वॉव, समझ नहीं आ रहा था। एक पिता होने के नाते मेरे लिए ये इतनी बड़ी खबर थी।
 
वत्सल ने कहा, इश्तिा हमारे रूम में आईं और मुझे इस खबर के बारे में बताया। मुझे याद है उस समय वायु काफी क्रैंकी हुआ पड़ा था। हमने इस खबर को समझने और दुनिया को बताने में थोड़ा समय लिया। हमारा नया बेबी जुलाई में आने वाला है। 
 
उन्होंने कहा, एक पैरेंट होने के नाते हमारे लिए दूसरी प्रेग्नेंसी, पहले के मुकाबले काफी अलग है। एक पिता होने के नाते में अपने होने वाले बच्चे, अपने बेटे और पत्नी का पूरा ध्यान रखूंगा। हमने डिसाइड किया है दूसरे बेबी के बाद मैं वायु का ध्यान रखूंगा और इशिता नए बेबी का।
 
बता दें कि इशिता दत्ता और वत्सल सेठ ने साल 2017 में शादी की थी। दोनों टीवी शो 'रिश्तों का सौदागर - बाजीगर' की शूटिंग के दौरान करीब आए थे। 
 
ये भी पढ़ें
केसरी वीर के लिए सूरज पंचोली ने की कड़ी ट्रेनिंग, ऐसे सीखा युद्ध कौशल