• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. mahakumbh viral girl monalisa came forward in support of sanoj mishra reply to jitendra narayan allegations
Last Modified: बुधवार, 19 फ़रवरी 2025 (12:54 IST)

सनोज मिश्रा के सपोर्ट में आगे आईं वायरल गर्ल मोनालिसा, बोलीं- मुझे बेटी की तरह मानते हैं

सनोज मिश्रा के सपोर्ट में आगे आईं वायरल गर्ल मोनालिसा, बोलीं- मुझे बेटी की तरह मानते हैं - mahakumbh viral girl monalisa came forward in support of sanoj mishra reply to jitendra narayan allegations
प्रयागराज महाकुंभ में अपनी कजरारी आंखों की वजह से सुर्खियों में आई मोनालिसा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। मोनालिसा जल्द ही बॉलीवुड में एंट्री करने वाली हैं। वह निर्देशक सनोज मिश्रा की फिल्म 'द डायरी ऑफ मणिपुर' में नजर आएंगी।
 
मोनालिसा इन दिनों सनोज मिश्रा से एक्टिंग की क्लास ले रही हैं। इसी के साथ वह उनके साथ कई इवेंट में भी शिरकत कर रही हैं। हाल ही में प्रोड्यूसर जितेंद्र नारायण सिंह उर्फ वसीम रिजवी ने निर्देशक सनोज मिश्रा पर गंभीर आरोप लगाए थे। प्रोड्यूसर ने कहा था कि सनोज मिश्रा मोनालिसा की मासूमियत का फायदा उठा रहे हैं। सनोज शराब के शौकीन हैं और शराब पीने के बाद उन्हें लड़कियां चाहिए होती हैं।
 
वहीं अब इस पर वायरल गर्ल मोनालिसा ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। मोनालिसा ने सनोज मिश्रा के सपोर्ट एक वीडियो शेयर करके कहा कि वह उन्हें बेटी की तरह मानते हैं। मोनालिसा और उनके परिवार ने सनोज मिश्रा पर लगे आरोपों को खारिज कर दिया है। 
 
वीडियो में मोनालिसा, उनके बड़े पापा और परिवार के अन्य सदस्य नज़र आ रहे हैं। मोनालिसा कहती हैं, नमस्कार मेरा नाम मोनालिसा भोसले है और मैं मुंबई वगैरह कही नही गई। अभी मैं मध्य प्रदेश में ही हूं और एक्टिंग सीख रही हूं, पढ़ाई सीख रही हूं। आप जैसा सोच रहे हैं, वैसा कुछ भी नहीं है। 
 
उन्होंने कहा, सनोज मिश्रा सर बहुत अच्छे हैं। मुझे बेटी की तरह मानते हैं। खासतौर न्यूज मैं जैसे लोग झूठी खबरें फैला रहे हैं, ये सब झूठी बातें हैं। मैंने खुद देखा है सनोज मिश्रा बहुत इज्जतदार हैं, बहुत अच्छे हैं। उनका स्वभाव भी बहुत अच्छा है, मुझे अच्छा लगा। 
 
इससे पहले सनोज मिश्रा भी अपने ऊपर लगे आरोपों पर जवाब दे चुके हैं। सनोज मिश्रा ने एक वीडियो शेयर करके लिखा था, 'विधर्मी बर्बाद करना चाहते है मोनालिसा की जिंदगी। देश के लोगों से अपील है कि ऐसे लोगों को सबक सिखाएं, ये लोग नही चाहते की एक गरीब भी आसमान की बुलंदी छुए।'
सनोज मिश्रा ने कहा था, आपको याद होगा कि महाकुंभ में एक लड़की मोनालिसा वायरल हुई। उसे लेकिन अपने घर भागकर आना पड़ा और उसे काफी आर्थिक नुकसान हुआ। तमाम तरह की यातनाएं उसे झेलनी पड़ीं। लेकिन इस बीच कोई भी व्यक्ति या संस्था उसकी मदद को नहीं आया। मुझे लगा कि मुझे उसकी मदद करनी चाहिए और मेरे पास है सिनेमा, मैंने उसे सिनेमा ऑफर किया। उसके घर गया, उससे मिला। जो भी बन सकता था उसे सारी सहूलियतें दीं। आज वह प्रशिक्षण ले रही है।
 
उन्होंने कहा, इस बीच कुछ लोग, जो मेरे साथ पहले भी गलत तक चुके हैं और मेरी जान लेने की भी कोशिश की, वो व्यक्ति मुझ पर आरोप लगा रहे हैं। यह व्यक्ति अपनी गंदी बयानबाजी के लिए पूरे देश में बदनाम है, मैं उस पर क्या कहूं? पूरा सनातन मेरे साथ है। मैं बहुत अच्छे मकसद के लिए काम कर रहा हूं। मैं उसका सहयोग कर रहा हूं। पूरा परिवार मेरे साथ है। वह परिवार के साथ रह रही है। 
ये भी पढ़ें
तमिल क्राइम-थ्रिलर सीरीज सुजहल : द वोर्टेक्स सीजन 2 का ट्रेलर रिलीज, इस दिन प्राइम वीडियो पर होगी स्ट्रीम