• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. varun dhawan starts shooting for his film bhediya in arunachal pradesh
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 19 फ़रवरी 2021 (12:21 IST)

शादी के बाद वरुण धवन ने शुरू की 'भेड़िया' की शूटिंग, कृति सेनन साथ आएंगे नजर

शादी के बाद वरुण धवन ने शुरू की 'भेड़िया' की शूटिंग, कृति सेनन साथ आएंगे नजर - varun dhawan starts shooting for his film bhediya in arunachal pradesh
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने इस साल की शुरुआत में फैशन डिजाइनर नताशा दलाल से शादी रचाई थी। वहीं अब खबरें आ रही है कि शादी के बाद वरुण ने अपनी आगामी प्रोजेक्ट की शूटिंग शुरू कर दी है। उन्होंने अमर कौशिक की फिल्म 'भेड़िया' की शूटिंग अरुणाचल प्रदेश में शुरू कर दी है।

 
इस फिल्म में वरुण धवन एक्ट्रेस कृति सेनन के साथ मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। बताया जा रहा है कि वरुण और कृति इससे पहले भी रोहित शेट्टी की फिल्म 'दिलवाले' में साथ काम कर चुके हैं। इस लिहाज से दोनों को पता होगा कि फिल्म के स्क्रिप्ट के हिसाब से कैसे काम करना है। 
 
वरुण को अमर की फिल्म 'स्त्री' काफी पसंद आई थी और वह इसी प्रकार की फिल्म करने के लिए उत्साहित थे। इस प्रोजेक्ट में भी वरुण एक राक्षस या दैत्य की भूमिका निभा सकते हैं। फिल्म की शूटिंग मई तक चलेगी क्योंकि इसका लंबा शेड्यूल निर्धारित किया गया है। फिल्म में VFX जैसी तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है ताकि फिल्म का दृश्य संयोजन बेहतर किया जा सके।
 
यह पहली बार है जब वरुण इस तरह की नई शैली की फिल्म में काम कर रहे हैं। इसलिए वह अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहते हैं। वरुण और कृति के अलावा फिल्म में अभिषेक बनर्जी को भी महत्वपूर्ण भूमिका में देखा जाएगा। इस प्रोजेक्ट की आधिकारिक घोषणा जल्द की जा सकती है। इस साल के अंत तक यह फिल्म रिलीज हो सकती है।
 
खबरों के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग अरुणाचल प्रदेश में करीब ढाई माह तक चल सकती है। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान वरुण किसी भी प्रकार के विज्ञापन को शूट नहीं करेंगे। वरुण इस साल कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं। अपनी शादी के बाद उन्होंने लंबित पड़े प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू कर दिया है। 
 
इस साल वह फिल्म 'रणभूमि' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में उनके साथ जाह्नवी कपूर भी दिखेंगी। इसके बाद उन्हें राज मेहता की फिल्म 'जुग जुग जियो' में देखा जाएगा। 
 
ये भी पढ़ें
सारा अली खान ने शेयर की 'मिस्ट्री मैन' की तस्वीर, फैंस से पूछा- पहचाना कौन?