• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Varun Dhawan, Shraddha Kapoor, Judwa 2, Alia Bhatt, David Dhawan
Written By

जुड़वां 2 : वरूण की दो हीरोइन फाइनल

वरूण धवन
वरूण धवन अपनी जिस फिल्म को लेकर ‍सबसे ज्यादा उत्सुक हैं वो है 'जुड़वां 2'। यह 1997 में प्रदर्शित फिल्म 'जुड़वां' का सीक्वल है। इस फिल्म ने सलमान खान ने दोहरी भूमिकाएं थीं। करिश्मा कपूर और रम्भा के साथ उन्होंने रोमांस किया था। वरूण के लिए यह फिल्म इसलिए खास है क्योंकि यह फिल्म उनके दिल के बेहद करीब है। कई बार उन्होंने इस फिल्म का मजा लिया और अब इसका सीक्वल वे करने जा रहे हैं। दूसरा कारण ये है कि इसका निर्देशन डेविड धवन करेंगे जो वरूण के पिता हैं। वरूण को लेकर डेविड 'मैं तेरा हीरो' बना चुके हैं और एक बार फिर पिता के निर्देशन में काम करने का अवसर उन्हें मिल रहा है। फिल्म में वरूण की दो हीरोइनों की तलाश अरसे से की जा रही थी जो अब जाकर खत्म हुई। 
कौन है ये दो हीरोइन... अगले पेज पर 
 

पहली हीरोइन के रूप में आलिया भट्ट को चुना गया है। आलिया और वरूण की केमिस्ट्री वैसे भी खूब जमती है। 'स्टुडेंट ऑफ द ईयर' और 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनियां' जैसी फिल्में वे साथ कर चुके हैं। डेविड को आलिया खासतौर पर पसंद है और लंबे समय से वे आलिया के साथ फिल्म करना चाहते थे। 
दूसरी हीरोइन... अगले पेज पर 
 

दूसरी हीरोइन के रूप में श्रद्धा कपूर को चुना गया है। श्रद्धा कपूर के साथ वरूण 'एबीसीडी 2' कर चुके है जिसने बॉक्स ऑफिस पर सौ करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन किया था। श्रद्धा को तो वरूण बचपन से जानते हैं। डेविड की फिल्मों का शक्ति कपूर अहम हिस्सा हुआ करते थे और सेट पर अक्सर श्रद्धा भी आती थीं जहां उनकी मुलाकात वरूण से होती थी। श्रद्धा 'जुड़वां 2' में दूसरी हीरोइन होंगी। 
ये भी पढ़ें
देखिए, वरूण-जॉन की 'ढिशूम' का ट्रेलर