शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. varun dhawan shares and deletes funny welcome video on president donald trump
Written By
Last Modified: सोमवार, 24 फ़रवरी 2020 (15:13 IST)

वरुण धवन ने बताया ट्रंप को 'बचपन का दोस्त', बाद में डिलीट किया वीडियो

Varun Dhawan
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत पहुंच चुके हैं। उनके स्वागत को लेकर तैयारियां काफी दिनों से चल रही थी। वहीं हाल ही में वरुण धवन ने ट्रंप के भारत दौरे को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया। जिसमें वो बेहद दिलचस्प तरीके से डोनाल्ड ट्रंप का स्वागत कर रहे हैं।

 
इस वीडियो में वरुण धवन कुली नंबर 1 के किरदार कुंवर महेंद्र प्रताप की भूमिका में दिख रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- 'कुली नंबर 1 के कुंवर महेंद्र प्रताप की तरफ से भारत में आपका स्वागत है डोनाल्ड ट्रंप।'
 
हालांकि, वरुण धवन ने बाद में इस वीडियो को डिलीट कर दिया है। लेकिन यह वीडियो सोशल मीडिया पर उनके फैन पेज पर मौजूद है। वीडियो मं वरुण दावा कर रहे हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति उनके बचपन के दोस्त है और उन्होंने उनके लिए विशेष पाव भाजी का ऑर्डर दिया है। 
 
बता दें कि फिल्म कुली नंबर 1 में वरुण धवन सारा अली खान के साथ रोमांस करते नजर आएंगे। हाल ही में दोनों ने गोवा ने अपनी फिल्म के रोमांटिक गाने के सीक्वेंस की शूटिंग की। यह फिल्म 1 मई, 2020 को रिलीज होगी। फिल्म में परेश रावल और शिखा तलसानिया भी होंगे।
ये भी पढ़ें
एक बार फिर 'मुझसे शादी करोगे' में होगी सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई की एंट्री!