सनी हिंदुस्तानी बने 'इंडियन आइडल 11' के विजेता, कभी परिवार का गुजारा चलाने के लिए करते थे जूते पॉलिश
फेमस सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 11' का सफर खत्म हो चुका है। सनी हिंदुस्तानी के रूप में इंडियन आइडल को इस सीजन का अपना विजेता मिल गया है। सनी हिंदुस्तानी को इंडियन आइडल 11 की चमचमाती ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपए का इनाम भी मिला।
सनी हिंदुस्तानी बाद पहले और दूसरे रनरअप को 5-5 लाख रुपए दिए गए। पहले रनरअप रोहित राउत रहे। ओंकना मुखर्जी दूसरी रनरअप रहीं। तीसरे और चौथे रनरअप अद्रिज घोष और रिधम कल्याण रहे।
शो के विनर सनी हिंदुस्तानी के लिए एक छोटे से मोहल्ले से मायानगरी तक का सफर इतना आसान नहीं था। सनी ने शो की शुरुआत में बताया था कि उनका परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है, जिसके चलते वह जूते पॉलिश करने का काम करते हैं।
सनी हिंदुस्तानी पंजाब के बठिंडा स्थित अमरपुरा बस्ती के रहने वाले हैं। उनकी मां गुब्बारे बेचती थीं। उन्होंने बताया था कि कई दफा हालात ऐसे हो जाते थे कि उनकी मां को दूसरों के घरों से चावल भी मांगने पड़ते थे। ये देखकर उन्हें काफी बुरा भी लगता था। छोटी सी उम्र में उन्होंने अपने जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं।
इस शो में अपनी शुरुआत याद करते हुए सनी ने बताया था कि जब वह इंडियन आइडल का ऑडीशन देने आए थे तो वह कितना डरे सहमे और नर्वस थे। अब अपनी आवाज की बदौलत सनी इंडियन आइडल के सफर के दौरान ही कंगना रनौट की फिल्म पंगा के लिए गाना गा चुके हैं।
सनी की आवाज का हर कोई कायल है। न सिर्फ दर्शक बल्कि शो के जज भी कई दफा इस बात का जिक्र कर चुके हैं कि उनके गानों को सुनते ही नुसरत फतह अली खान की याद आ जाती है। सनी हिंदुस्तानी ने कभी भी संगीत की शिक्षा नहीं ली है। उन्होंने गाने सुनकर संगीत सीखा।