रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. first weekend box office collection of bhoot stars vicky kaushal
Written By
Last Modified: सोमवार, 24 फ़रवरी 2020 (12:01 IST)

भूत डरा नहीं पाई दर्शकों को, पहले वीकेंड पर किया 16.36 करोड़ रुपये का कलेक्शन

भूत डरा नहीं पाई दर्शकों को, पहले वीकेंड पर किया 16.36 करोड़ रुपये का कलेक्शन - first weekend box office collection of bhoot stars vicky kaushal
आयुष्मान खुराना की फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' के साथ विकी कौशल की फिल्म 'भूत' भी रिलीज हुई। भूत के ट्रेलर ने उम्मीद ते जगाई थी, लेकिन फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर खास सफलता नहीं मिल पाई। फिल्म दर्शकों की उम्मीद पर खरी नहीं उतर पाई। 
 
फिल्म के तीनों दिन कलेक्शन लगभग समान रहे। शनिवार और रविवार को उनमें बढ़ोतरी नहीं हुई। इससे स्पष्ट है कि फिल्म में दर्शकों ने ज्यादा रूचि नहीं ली है। 
 
भूत ने शुक्रवार 5.10 करोड़ रुपये, शनिवार, 5.52 करोड़ रुपये और रविवार को 5.74 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। तीन दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन रहा 16.36 करोड़ रुपये। 
 
भूत ने मेट्रो सिटी में ठीक-ठाक प्रदर्शन किया है, लेकिन छोटे शहरों में फिल्म का व्यवसाय कम रहा है। मंडे टेस्ट फिल्म के लिए बहुत अहम है। 
ये भी पढ़ें
सनी हिंदुस्तानी बने 'इंडियन आइडल 11' के विजेता, कभी परिवार का गुजारा चलाने के लिए करते थे जूते पॉलिश