• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. varun dhawan janhvi kapoor starrer film bawaal shooting completed
Written By
Last Modified: सोमवार, 1 अगस्त 2022 (16:53 IST)

वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की 'बवाल' की शूटिंग हुई पूरी, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की 'बवाल' की शूटिंग हुई पूरी, इस दिन रिलीज होगी फिल्म | varun dhawan janhvi kapoor starrer film bawaal shooting completed
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और जाह्नवी कपूर जल्द ही फिल्म 'बवाल' में साथ नजर आने वाले हैं। साजिद नाडियाडवाला की इसफिल्म की शूटिंग दुनिया के अलग-अलग शहरों में चल रही थी। अब वरुण धवन और जाह्नवी कपूर ने नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही बवाल के अपने आखिरी शेड्यूल को पूरा कर लिया है।

 
फिल्म के मेकर्स ने फैंस के लिए एक जबरदस्त वीडियो शेयर किया है। मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म का एक रैपिंग वीडियो साझा किया, जिसमें लीड एक्टर वरुण धवन पोलैंड के वारसॉ में फिल्म की टीम के साथ एक सेल्फी वीडियो में फिल्म के लास्ट शेड्यूल के खत्म होने की जानकारी देते नजर आ रहे हैं। 
 
इस वीडियो में पूरी कास्ट एंड क्रू बवाल के लिए शाउट-आउट कर रहा है, वहीं वरुण 7 अप्रैल को दर्शकों से सिनेमाघरों में मिलने के लिए कहते देखें जा सकते हैं। इसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'हमने मचा दिया हैं हर जगह बवाल! अज्जू भैय्या की स्टाइल में फिल्म रैपअप किया! अगला बवाल होगा थिएटर्स में 7 अप्रैल को।'
 
इस बीच फिल्म के स्टोरी राइटर अश्विनी अय्यर तिवारी ने भी अपने सोशल मीडिया पर 'ए बवाल नोट' के साथ रैप-अप की जानकारी दी। उन्होंने कैप्शन में टीम को हार्ट इमोजी के साथ टैग किया।
 
कुछ दिनों पहले, फिल्म की लीड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने भी फिल्म में काम करने की अपनी खुशी जाहिर की थी जिसमें उन्होंने फिल्म के शेड्यूल रैप अप की जानकारी दी थी। अब जब फिल्म आखिरकार खत्म हो गई है, तो इसने दर्शकों की इस सिनेमैटिक वंडर को पर्दे पर देखने की उम्मीद बढ़ा दी है।
 
'बवाल' नाडियाडवाला ग्रैंडसन के बैनर तले साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित है और अर्थस्काई पिक्चर्स द्वारा सह-निर्मित है। यह फिल्म नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित हैं और 7 अप्रैल, 2023 को स्क्रीन पर आएगी।
 
ये भी पढ़ें
'दोबारा' के साथ थ्रिलर शैली में वापसी कर रहीं तापसी पन्नू, इस दिन रिलीज होगी फिल्म