गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. varun dhawan and vicky kaushal pants went missing at filmfare award 2020
Written By
Last Modified: सोमवार, 17 फ़रवरी 2020 (15:08 IST)

फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2020 में चोरी हुई वरुण धवन और विक्की कौशल की पैंट

फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2020 में चोरी हुई वरुण धवन और विक्की कौशल की पैंट - varun dhawan and vicky kaushal pants went missing at filmfare award 2020
फिल्मफेयर अवॉर्ड्स पहली बार मुंबई से बाहर आयोजित किया गया। इस बार ये अवॉर्ड शो असम में आयोजित किया गया। हर बार की तरह इस बार भी इस शो में बॉलीवुड सितारों ने जमकर धमाल मचाया। फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के दौरान अचानक बेहद मजेदार सीन तब बन गया जब बैकस्टेज से वरुण धवन और विक्की कौशल की पैंट्स चोरी हो गईं।
 
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वरुण धवन और विक्की कौशल टॉवेल लपेटे अपनी पैंट ढूंढ़ते नजर आ रहे है। वरुण धवन और विक्की कौशल स्टेज पर अपनी पैंट ढूंढ़ते हुए आते है और दर्शकों से पूछते है कि किसने हमारी पैंट चुराई है।
 
जब वरुण और विक्की पैंट्स ढूंढ़ रहे थे तब उनके सामने अक्षय कुमार बैठे नजर आए। उन्होंने थोड़ी हंसी मज़ाक किया, लेकिन दोनों अभिनेता स्टेज पर टॉवल पहनकर आए तो अक्षय वहां भी पहुंच गए। दोनों ने अपने टॉवल को कस कर पकड़े रखा था, लेकिन बीच में अक्षय दोनों के टॉवल भी खींचने लग जाते हैं।
इसके बाद करण जौहर दोनों की पैंट लेकर स्टेज पर आ जाते हैं, लेकिन वो पैंट वापस देने के लिए उनके साथ एक गेम खेलते हैं। इस बीच अक्षय दोनों की टॉवल खींचने लग जाते हैं। इस पर विक्की ये भी कहते हैं कि प्लीज अक्षय सर छोड़ दीजिए, क्योंकि मैंने तौलिए के अंदर वाकई कुछ भी नहीं पहना है।
 

बता दें कि फ़िल्मफेयर अवॉर्ड्स पर यह एक फनी स्किट था, जिसमें वरुण और विक्की अपनी पैंट्स ढूंढ़ते दिखे। इस स्किट के आखिरी सेगमेंट में करण, वरुण और विक्की के सामने एक शर्त रखते हैं कि अगर उन्हें अपने पैंट वापस चाहिए तो उन्हें एक गेम खेलना होगा जिसपर वरुण और विक्की तैयार हो जाते हैंस गेम में उन्हें एक पार्टनर के साथ एक गाने को गाना होगा जिसमे उनको शब्द ‘दिल’ को ‘चड्डी’ के साथ रिप्लेस करना होगा।
 
विक्की कौशल और वरुण धवन इस अवॉर्ड शो के होस्ट थे। दोनों ने साथ मिलकर लोगों को खूब एंटरटेन किया।
ये भी पढ़ें
एक तरफ चुहिया, एक तरफ खाना : यह है आज का धमाकेदार जोक