मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. bigg boss 13 asim riaz talk on marrige with himanshi khurana
Written By
Last Updated : सोमवार, 17 फ़रवरी 2020 (13:58 IST)

हिमांशी खुराना संग शादी पर आसिम रियाज बोले- घरवाले उन्हें अपना लेंगे

हिमांशी खुराना संग शादी पर आसिम रियाज बोले- घरवाले उन्हें अपना लेंगे - bigg boss 13 asim riaz talk on marrige with himanshi khurana
बिग बॉस का सीजन 13 कंट्रोवर्सी और ड्रामे से भरा रहा है। सिद्धार्थ शुक्ला इस सीजन के विनर बन चुके हैं। वही आसिम रियाज रनरअप रहे हैं। आसिम भले ही बिग बॉस 13 की ट्रॉफी न जीत पाए हो लेकिन वह अब भी काफी सुर्खियों में बने हुए है। घर के अंदर भी आसिम और हिमांशी खुराना के अफेयर के चर्चे रहे।

 
बिग बॉस 13 के खत्म होने के बाद भी आसिम अपने रिलेशन को लेकर छाए हुए हैं। घर के अंदर आसिम रियाज ने हिमांशी खुराना से अपने प्यार का इजहार किया था। लेकिन आसिम के घरवाले इस रिश्ते के खिलाफ नजर आए। 
 
आसिम रियाज के भाई उमर रियाज कहा था कि उनका भाई अभी शादी करने के लिए काफी छोटा है। आसिम को अपने करियर पर फोकस करना चाहिए। हिमांशी के साथ उन्हें प्यार नहीं है बल्कि ये महज आकर्षण है। अब शो से बाहर आने के बाद आसिम ने हिमांशी से शादी पर अपना रिएक्शन दिया है।
आसिम का मानना है कि भले ही अभी उनका परिवार हिमांशी को एक्सेप्ट ना कर रहे हों मगर समय के साथ-साथ वे इस रिश्ते को कुबूल लेंगे। आसिम ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है जब मैं किसी लड़की को लेकर अपने पिता के पास गया हूं।
 
हिमांशी को लेकर आसिम रियाज ने कहा, वह बहुत ही खूबसूरत, इंटेलिजेंट और अच्छी लड़की है। मुझे वह पहले दिन से पसंद है। उसमें कोई भी ऐसी कमी नहीं है जिसकी वजह से मेरा परिवार इस रिश्ते के लिए न सके। मेरा परिवार यह बात समझ चुका है। तभी तो मैंने बाहर आते ही सबसे पहले सबकी मुलाकात हिमांशी खुराना से करवाई।
 
बता दें कि बिग बॉस के घर में हिमांशी खुराना और आसिम रियाज के बीच रोमांस को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। आसिम रियाज ने हिमांशी खुराना को सभी के सामने प्रपोज किया था। हालांकि हिमांशी ने आसिम के प्रपोजल का कोई सटीक जवाब नहीं दिया था।