मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. asim riaz reacts to sidharth shukla fixed winner of bigg boss 13
Written By
Last Modified: सोमवार, 17 फ़रवरी 2020 (12:41 IST)

असीम रियाज ने सिद्धार्थ शुक्ला से हारने के बाद माना कि Bigg Boss 13 नहीं था फिक्स्ड

असीम रियाज ने सिद्धार्थ शुक्ला से हारने के बाद माना कि Bigg Boss 13 नहीं था फिक्स्ड - asim riaz reacts to sidharth shukla fixed winner of bigg boss 13
लगभग साढ़े चार महीने चले बिग बॉस 13 का 15 फरवरी को ग्रैंड फिनाले के साथ समापन हो गया। इस बार सिद्धार्थ शुक्ला ने बिग बॉस की ट्रॉफी जीती। वही असीम रियाज रनरअप बने। लेकिन सिद्धार्थ शुक्ला के विनर बनते ही शो पर फिक्स्ड और पक्षपात के आरोप लगने लगे।


असीम रियाज के फैंस ने तो शो को बायकॉट करने तक की मांग की। अब शो पर लग रहे आरोपों पर असीम रियाज ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है।
असीम रियाज ने कहा कि फिक्स्ड कुछ भी नहीं होता। दर्शकों के प्यार की वजह से मैं यहां तक पहुंचा और सिद्धार्थ भी जीता। इसलिए कुछ भी फिक्स्ड नहीं है, ये सब सच है। जो है सामने है तो ऐसा कुछ भी नहीं था।
 
बता दें असीम रियाज बिग बॉस के पसंदीदा कंटेस्टेंट में से एक थे। उम्मीद की जा रही थी कि असीम जीतेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। शो की शुरुआत में सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज के बीच गहरी दोस्ती थी, लेकिन बाद में दोनों के बीच खटास आ गई। शो के दौरान दोनों को अक्सर आपस में लड़ते देखा जाता था।
 
शो में असीम और हिमांशी खुराना का रिलेशनशिप भी खुब चर्चा में रहा। बताया जा रहा था कि हिमांशी खुराना ने असीम रियाज के लिए अपनी सगाई तोड़ ली। उसके बाद हिमांशी बिग बॉस में दोबारा आईं तो असीम ने उन्हें सबसे सामने प्रपोज भी किया। अब जब असीम भी बिग बॉस के घर से बाहर आ चुके हैं, तो ये देखना बहुत ही ज्यादा मजेदार होगा कि असीम और हिमांशी का रिश्ता आगे कहा तक जाता है।
 
ये भी पढ़ें
9 नंबर के चक्कर में उलझे अक्षय कुमार! अब सूर्यवंशी का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज़