सलमान खान ने दिया हिंट, जानिए कब शुरू होगा बिग बॉस सीजन 14
लगभग साढे चार महीने की लंबी जर्नी के बाद बिग बॉस के सीजन 13 का अंत हो चुका है। शो का ग्रैंड फिनाले 15 फरवरी को हुआ, जिसमें सिद्धार्थ शुक्ला विजेता बनकर उभरे। सीजन 13 खत्म होते ही बिग बॉस सीजन 14 की चर्चा शुरू हो गई है। बिग बॉस 13 के ग्रैंड फिनाले में ही सलमान खान ने सीजन 14 को लेकर हिंट दी है।
कंटेस्टेंट्स के साथ की गई मस्ती से लेकर विनर के नाम की घोषणा के बीच भाईजान ने बिग बॉस 14 को लेकर एक अहम जानकारी दी है। सलमान खान ने इशारों ही इशारों में बता दिया है कि बिग बॉस 14 को 7 महीने बाद लॉन्च किया जाएगा।
बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले में सिद्धार्थ शुक्ला के जीतने के बाद सलमान खान ने अपने फैंस से कहा, अब आप से सबसे मुलाकात होगी ठीक सात महीने बाद। यानि की इस साल भी बिग बॉस 14 का आगाज सितंबर महीने से किया जाएगा।
बता दें कि बिग बॉस 13 अब तक की हिस्ट्री में सबसे लंबा सीजन रहा है। इस बार तीन महीने का शो लगभग साढ़े 4 से 5 महीने तक चला है। ऐसे में सलमान खान ने वीकेंड का वार एपिसोड में एक बार कहा था कि अगला सीजन यानि कि बिग बॉस 14 को मेकर्स 6 महीने तक चलाने का प्लान कर रहे हैं। वैसे अगर कंटेस्टेंट दमदार आते हैं तो ऐसा हो भी सकता है।