गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Varun Dhawan, ABCD 3, Remo D'Souza, Salman Khan, Race 3
Written By

वरुण धवन और कैटरीना कैफ करेंगे इस हिट सीरिज का तीसरा भाग

वरुण धवन और कैटरीना कैफ करेंगे इस हिट सीरिज का तीसरा भाग - Varun Dhawan, ABCD 3, Remo D'Souza, Salman Khan, Race 3
एबीसीडी के फैंस के लिए खुशखबरी है कि फिल्म की अगली सीक्वेल आने वाली है। इसमें इससे ज़्यादा खुशी की बात यह है कि कास्ट भी इस बार सबकी फेवरेट होगी। वरुण धवन तो होंगे ही इस फिल्म में, इनके अलावा कैटरीना कैफ को भी फाइनल किया गया है। फिल्म रेमो डिसूज़ा और भुषण कुमार मिलकर बनाने वाले हैं। 
 
सूत्र के मुताबिक इसमें तीन लीड कैरेक्टर्स होंगे। वरुण की डांस स्किल्स तो सभी ने इस सीरिज़ की पिछली फिल्म में देखी ही है। कैटरीना को भी सलमान बेस्ट डांसर घोषित कर चुके हैं। 
 
कैटरीना और वरुण के अलावा एक और हीरोइन तय करना बाकी है। इसके लिए जैकलीन फर्नांडीज़ और वाणी कपूर का नाम लिया जा रहा है। ये दोनों भी डांस में माहिर हैं। यह अब तक की सबसे बड़ी डांस फिल्म होने वाली है। 
 
एबीसीडी 3 भी 3डी में बनेगी। रेमो फिलहाल रेस 3 की शूटिंग में लगे हैं। अगले साल जनवरी-फरवरी तक एबीसीडी 3 का काम भी शुरू हो जाएगा। 
 
सबसे मज़ेदार बात तो यह है कि कैटरीना कैफ और वरुण धवन की जोड़ी पहली बार बड़े परदे पर सामने आएगी। 
ये भी पढ़ें
रेस 3 के बाद इस साल एक और धमाका करेंगे सलमान खान