रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Don 3, Don, Shahrukh Khan, Zero, Salute
Written By

डॉन 3 के लिए शाहरुख खान तैयार

डॉन 3 के लिए शाहरुख खान तैयार - Don 3, Don, Shahrukh Khan, Zero, Salute
डॉन और डॉन 2 के बाद शाहरुख खान की डॉन 3 का इंतजार किंग खान के फैंस लंबे समय से कर रहे हैं। समय-समय पर इस फिल्म् को लेकर चर्चाएं होती रही हैं। वैसे अब जो खबर आई है वो शाहरुख के फैंस को रोमांचित कर देगी। 
 
काफी अटकलों के बाद शाहरुख खान अब दोबारा डॉन बनने को तैयार हैं। डॉन 3 की तैयारी आखिरकार शुरू हो गई है। मेकर्स ने स्क्रिप्ट पर काम करना शुरू कर दिया है। शाहरुख तो पहले से ही फिल्म में तय है। प्रियंका चोपड़ा इस सीक्वेल में नहीं होंगी। 
 
सूत्र के मुताबिक इस फिल्म के मेकर्स ने शाहरुख खान को कहानी बताई है। स्क्रिप्ट तैयार होते ही वे फाइनल नरेशन भी कर देंगे। 
 
इस बार फिल्म की कहानी मिडिल ईस्ट पर सेट है और फिल्म की ज़्यादातर शूटिंग दुबई और अबू धाबी में होगी। फिल्म अगले साल तक फ्लोर पर जाएगी। 
 
फिल्म में प्रियंका चोपड़ा के बारे में बताते हुए सूत्र ने कहा कहानी एक अलग क्षेत्र में है इसलिए उनका कैरेक्टर होना जरूरी नहीं है। फाइनल कास्ट हम स्क्रिप्ट तैयार होने के बाद ही डिसाइड करेंगे। 
 
फिलहाल तो शाहरुख खान आनंद एल राय की ज़ीरो पर काम कर रहे हैं, जो इस वर्ष 21 दिसंबर को रिलीज़ होगी। 
ये भी पढ़ें
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर अजय देवगन से विशेष बातचीत