सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. vaani kapoor says i showed my range from chandigarh kare aashiqui
Written By
Last Modified: गुरुवार, 20 जनवरी 2022 (17:47 IST)

चुनौतीपूर्ण भूमिका करना चाहती हैं वाणी कपूर, बोलीं- चंडीगढ़ करे आशिकी में अपनी रेंज को दिखाया

Vaani Kapoor
बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर ने साल 2013 यशराज फिल्म्स की रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'शुद्ध देसी रोमांस' से डेब्यू किया था। अपने बॉलीवुड करियर में वाणी ने अब तक केवल 5 फिल्मों में काम किया है। वाणी हाल ही में आयुष्मान खुराना संग 'चंडीगढ़ करे आशिकी' में नजर आई हैं।

 
फिल्म चंडीगढ करे आशिकी में आयुष्मान ने जिम और फिटनेस ट्रेनर और क्रॉस-फंक्शनल एथलीट की भूमिका निभाई है, वहीं वाणी कपूर ने ट्रांस गर्ल का किरदार निभाया है। वाणी फिल्म में अपने किरदार को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। वाणी ने बताया है कि चंडीगढ करे आशिकी में उनके काम ने उनकी काबिलियत को फिल्म निर्माताओं के आगे साबित कर दिया है।
 
वाणी कपूर ने कहा, चंडीगढ करे आशिकी में अपने किरदार से मैंने अपनी रेंज को दिखाया है। मैं केवल ये उम्मीद कर सकती हूं कि अब फिल्म निर्माण बेहद आत्मविश्वास महसूस करेंगे और किसी भी चुनौतीपूर्ण भूमिका के लिए मुझसे संपर्क करें। मैं चाहती हूं कि मेरी फिल्मोग्राफी कई प्रकार के किरदारों से भरी हो। 
 
उन्होंने कहा, मैं दिलचस्प फिल्मों का हिस्सा बनना चाहती हूं। मुझे पता है कि मैं किसी भी किरदार को निभाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दूंगी। जिसको निभाने के लिए मुझसे संपर्क किया जाएगा। मैं चाहती हूं कि मेरी सिनेमा जर्नी में विविध फिल्में और किरदार शामिल हो जो फैंस का स्क्रीन पर मनोरंजन करते हैं।
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो वाणी कपूर जल्द ही रणबीर कपूर के साथ फिल्म 'शमशेरा' में काम करती नजर आएंगी। फिल्म शमशेरा 19वीं सदी के एक डकैत जाति की कहानी है जो अपने अधिकारों के लिए अंग्रेजों से भिड़ जाते हैं। फिल्म में संजय दत्त भी अहम किरदार में है।
 
ये भी पढ़ें
मालवी चुटकुला : कंवर सा हिम्मत मत हार जो