रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. zareen khan on her career in bollywood and salman khan
Written By
Last Modified: गुरुवार, 20 जनवरी 2022 (17:32 IST)

जरीन खान बोलीं- नहीं बनना चाहती सलमान खान पर बोझ, वह मेरे अच्छे दोस्त

जरीन खान बोलीं- नहीं बनना चाहती सलमान खान पर बोझ, वह मेरे अच्छे दोस्त - zareen khan on her career in bollywood and salman khan
बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान ने सलमान खान के साथ फिल्म 'वीर' से डेब्यू किया था। जरीन खान को फिल्म इंडस्ट्री में आए हुए एक दशक हो गया है लेकिन वह आज भी संघर्ष कर रही हैं। उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में कुछ खास मुकाम हासिल नहीं हुआ है।

 
जरीन खान ने कहा, मैं सलमान खान की शुक्रगुजार हूं। मुझे कभी भी इंडस्ट्री में एंट्री नहीं मिलती यदि वह मेरे साथ नहीं होते। सलमान की वजह से मैं इंडस्ट्री का हिस्सा बन सकी। मेरा असली स्ट्रगल इंडस्ट्री में आने के बाद शुरू हुआ क्योंकि उस दौरान मुझे कुछ भी यहां के बारे में नहीं पता था। 
 
उन्होंने कहा, सलमान खान बहुत ही शानदार इंसान हैं और बिजी भी रहते हैं। मैं उनके लिए बोझ नहीं बनना चाहती हूं। मैं उन्हें छोटी छोटी चीजों के लिए परेशान नहीं करना चाहती हूं। सलमान खान मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं, जो बस एक फोन कॉल की दूरी पर हैं लेकिन मैं उन्हें परेशान नहीं करना चाहती हूं। ऐसा करने से मेरे संघर्ष और कड़ी मेहनत कमजोर होगी।
 
जरीन खान ने कहा, मैं अच्छा काम करना चाहती थी लेकिन मुझे मेरे एक्टिंग टैलेंट को दिखाने नहीं दिया गया। मेरे बारे में लोगों ने धारणाएं बना रखी थीं, इसी आधार पर मुझे जज किया जा रहा था। लोगों को लगता था कि मेरा बस सुंदर चेहरा है।
 
एक इंटरव्यू के दौरान जरीन खान ने खुलासा किया था कि उन्होंने कभी मॉडलिंग या फिल्मों के बारे में नहीं सोचा था। वह डॉक्टर बनना चाहती थीं, लेकिन परिवार की स्थिति को देख वे डॉक्टर न बन सकीं और कॉल सेंटर में काम करने लगीं। फिल्मों में आने के बाद जरीन ने खूब पसीना बहाया और खुद का वजन कम किया। एक्ट्रेस ने अपनी डेब्यू फिल्म के लिए 30 किलो वजन कम किया था।
ये भी पढ़ें
चुनौतीपूर्ण भूमिका करना चाहती हैं वाणी कपूर, बोलीं- चंडीगढ़ करे आशिकी में अपनी रेंज को दिखाया