शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. twitter deletes kangana ranaut several tweets due to violation with rules
Written By
Last Modified: गुरुवार, 4 फ़रवरी 2021 (16:52 IST)

कंगना रनौट पर ट्विटर ने लिया एक्शन, डिलीट किए एक्ट्रेस के आपत्तिजनक ट्वीट्स

कंगना रनौट पर ट्विटर ने लिया एक्शन, डिलीट किए एक्ट्रेस के आपत्तिजनक ट्वीट्स - twitter deletes kangana ranaut several tweets due to violation with rules
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट अपने बेबाक बयानों की वजह से अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। वह हर मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखती हैं, जिसके बाद कई बार उन्हें ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ता है। कंगना ने इन दिनों किसान आंदोलन को लेकर कई ट्वीट कर रही हैं।

 
हाल ही में उन्होंने किसान आंदोलन के सपोर्ट में बोलने के खिलाफ़ एक के बाद एक कई सारे ट्विट्स किए। इंटरनेशनल पॉप सिंगर रिहाना के ट्वीट का करारा जवाब देने के बाद कंगना ने भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा को भी आपत्तिजनक भाषा में ट्वीट्स किए। अब कंगना के इन ट्वीट्स पर ट्विटर ने एक्शन लिया है।
 
ट्विटर इंडिया ने नियम उल्लंघन का हवाला देते हुए गुरुवार को कंगना रनौट के दो ट्वीट हटा दिए। कंगना के इन ट्वीट को ढूंढने की कोशिश करने पर यह संदेश मिलता है कि यह ट्वीट अब उपलब्ध नहीं है, क्योंकि इसने ट्विटर नियमों का उल्लंघन किया है।
 
एक ट्वीट में अभिनेत्री ने देश से 'कैंसर' के 'उन्मूलन' की बात कही थी। यह पहला मौका नहीं है, जब ट्विटर ने कंगना के खिलाफ कार्रवाई की है। अभिनेत्री के ट्विटर हैंडल को पिछले महीने अमेजन प्राइम वीडियो के वेब सीरीज तांडव से उठे विवादों के संदर्भ में ट्वीट के लिए थोड़े समय के लिए निलंबित कर दिया गया था।
 
कंगना ने अपने एक ट्वीट में लिखा था कि 'उनका सिर धड़ से अलग करने का समय आ गया है।' जिसको लेकर कई उपयोगकर्ताओं ने शिकायत की थी। अंतरराष्ट्रीय पॉप स्टार रिहाना के किसानों के आंदोलन के समर्थन में सामने आने के बाद कंगना मंगलवार से ट्विटर पर सक्रिय रूप से पोस्ट कर रही हैं।
 
ये भी पढ़ें
बोनी कपूर और राजामौली के बीच सुलह कराने के लिए अजय देवगन ने उठाया यह कदम