शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. urmila matondkar turns 47 year old gave befitting reply to those who calls her aunty
Written By
Last Modified: गुरुवार, 4 फ़रवरी 2021 (14:38 IST)

47 साल की हुईं उर्मिला मातोंडकर, 'आंटी' कहने वालों को एक्ट्रेस ने दी यह नसीहत

47 साल की हुईं उर्मिला मातोंडकर, 'आंटी' कहने वालों को एक्ट्रेस ने दी यह नसीहत - urmila matondkar turns 47 year old gave befitting reply to those who calls her aunty
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर 4 फरवरी को अपना 47वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। उर्मिला का कहना है कि बढ़ती उम्र को वह प्रगति के तौर पर लेती हैं। वह कितने साल की हो गई हैं और कौन सा जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं, इसके बारे में नहीं सोचतीं।

 
उर्मिला ने कहा कि जब लोग मुझे आंटी कहकर ट्रोल करते हैं तो मुझे कोई परेशानी नहीं होती। मैं आप लोगों को हाथ जोड़कर यह बताना चाहती हूं कि यदि आप मुझे इसके जरिए परेशान करना चाहते हैं तो ऐसा नहीं है। मुझे इन बातों से कोई परेशानी नहीं होती। 
 
उर्मिला मातोंडकर ने कहा, मैं सोचती हूं कि बढ़ती उम्र के साथ आपकी जिंदगी में भी काफी कुछ बदलाव आए हैं और आप समृद्ध हुए हैं। उर्मिला ने कहा कि साल गुजरने के साथ ही सीखती जा रही हैं। जिंदगी में समय के साथ जो लोग अच्छी चीजें नहीं सीखते हैं, उन्हें दुखी होना पड़ सकता है।
 
मैं किसी पर टिप्पणी या जजमेंट नहीं दे रही हूं। ईमानदारी से कहूं तो मैंने जिंदगी में हमेशा अपना काम से सीखने का प्रयास किया है, जो मेरे सामने आया है। 
 
जन्मदिन के मौके पर उर्मिला मातोंडकर गरीबों के बीच जरूरी सामान का वितरण करने की योजना बना रही हैं। यही नहीं वह अपने फैंस के साथ इंस्टाग्राम और फेसबुक पर भी लाइव जुड़ने वाली हैं। उर्मिला मातोंडकर कहती हैं कि वह जन्मदिन के मौके पर कोई बड़ा सेलिब्रेशन करने में यकीन नहीं रखती हैं।
ये भी पढ़ें
अद्भुत बालक का अटपटा सवाल : चटपटा है चुटकुला