शनिवार, 26 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. twinkle khanna react on ranveer singh's red underwear
Written By
Last Updated : मंगलवार, 13 दिसंबर 2016 (15:18 IST)

रणवीर सिंह के लाल अंडरवियर पर क्या बोली ट्विंकल खन्ना..

ट्विंकल खन्ना
सुप्रीम कोर्ट के सभी सिनेमाघरों में फिल्म शुरू होने से पहले राष्ट्र गान बजाने के आदेश पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। इसी मुद्दे पर अक्षय कुमार की पत्नी और कॉलमिस्ट ट्विंकल खन्ना ने फनी और बेबाक राय देते हुए 'टाइम्स ऑफ इंडिया' में लिखे अपने कॉलम में लिखा है।

उन्होंने लिखा है कि मैं बताना चाहूंगी मैं खुद उन लोगों में मानती हूं जिनकी आंखों में राष्ट्रगान सुनते ही आंसू आ जाते हैं। जब भी इसे गाने का मौका मिलता है तो इतनी तेज आवाज में गाती हूं कि बच्चे भी झेंप जाते हैं। मुझे याद है कि जब वाघा बॉर्डर गई थी तो वहां भी गला फाड़कर 'भारत माता की जय' चिल्लाया था। पाकिस्तान की तरफ से भी ऐसी ही आवाजें आ रही थीं। अब राष्ट्रभक्ति नापने के कोई पैमाने तो हैं नहीं इसलिए हम अक्सर इसे आवाज से माप लेते हैं कि जिसकी ज्यादा तेज, वो जीता।
 
मेरा दिमाग अभी भी चकरा रहा है कि मैं तब खुद को कैसे और क्यों राष्ट्रभक्त महसूस कर सकती हूं जब मैंने 'बेफिक्रे' के टिकट खरीदे हैं और परदे पर कुछ समय बाद लाल रंग की तंग अंडरवियर में रणवीर सिंह दिखने वाले हैं। 
ये भी पढ़ें
पंचगनी : सुहावने मौसम का लोकप्रिय हिल स्टेशन