बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Twinkle Khanna graduates from University of London at the age of 50 akshay kumar calls super woman
Last Modified: बुधवार, 17 जनवरी 2024 (11:32 IST)

50 साल की उम्र में ग्रेजुएट हुईं ट्विंकल खन्ना, अक्षय कुमार बोले- मैंने भी थोड़ा और पढ़ लिया होता...

यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन के गोल्डस्मिथ्स कॉलेज से फिक्शन राइटिंग में मास्टर्स की डिग्री हासिल की

Twinkle Khanna graduates from University of London at the age of 50 akshay kumar calls super woman - Twinkle Khanna graduates from University of London at the age of 50 akshay kumar calls super woman
  • बेटे संग लिया था लंदन की यूनिवर्सिटी में एडमिशन
  • राइटिंग के क्षेत्र में एक्टिव हैं ट्विंकल खन्ना 
  • 4 किताबें लिख चुकी हैं ट्विंकल खन्ना 
Twinkle Khanna graduated: बॉलीवुड एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना शादी के बाद से फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना चुकी हैं। ट्विंकल भले ही अब फिल्मों में नजर नहीं आती हो, लेकिन वह राइटिंग के क्षेत्र में एक्टिव हैं। ट्विंकल अपनी किताबें और ब्लॉग लिखती हैं। वहीं उन्होंने इस उम्र में यूनिवर्सिटी जाकर पढ़ने का भी फैसला किया था।
 
अब 50 साल की उम्र में ट्विंकल खन्ना ने अपना ग्रेजुएशन पूरा कर लिया है। ट्विंकल ने यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन के गोल्डस्मिथ्स कॉलेज से फिक्शन राइटिंग में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। 
 
पत्नी के ग्रेजुएट होने पर अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। तस्वीर में ट्विंकल अपने पति के साथ खड़ी दिख रही हैं। इसके साथ अक्षय ने लिखा, दो साल पहले जब तुमने मुझसे कहा था कि तुम फिर से पढ़ना चाहती हो तो मुझे आश्चार्य हुआ, लेकिन जिस दिन मैंने तुम्हे इतनी मेहनत करते देखा उस दिन मिझे एहसास हुआ कि मैंने एक सुपरवुमन से शादी की है।
अक्षय ने लिखा, तुमने घर, करियर और अपने बच्चों के साथ ही एक स्टूटेंड लाइफ को भी संभाला। आज तुम्हारे ग्रेजुएशन पर मैं ये सोच रहा हूं कि मैंने भी थोड़ा और पढ़ लिया होता ताकि मुझे इतने शब्द मिल सकते है और मैं तुम्हे बता सकूं कि तुम मुझ पर कितना गर्व महसूस कराती हो टीना… बधाई हो आई लव यू।
 
 
अक्षय की इस पोस्ट पर ट्विंकल ने कमेंट किया, मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे ऐसा साथी मिला जो मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करता है लेकिन अगर मैं गिर भी जाऊं तो मुझे उठाने के लिए हमेशा तैयार रहता है। और मैं बहुत गिरती हूं ना? 
 
ट्विंकल खन्ना ने एक वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो में वह डिग्री लेते और खुशी मनाते दिख रही हैं। इसके साथ ट्विंकल ने लिखा, और यह यहां है स्नातक स्तर की पढ़ाई का दिन। गोल्डस्मिथ्स में मेरा पहला दिन ऐसा लगता है जैसे कल या कई साल पहले की बात हो। एक धूप वाला दिन, एक सुंदर साड़ी और मेरे साथ मेरा परिवार इस दिन को जितना मैंने कभी सोचा था उससे भी अधिक परिपूर्ण बना देता है।
बता दें कि ट्विंकल खन्ना करीब दो साल पहले अपने बेटे आरव के संग लंदन की यूनिवर्सिटी में फिक्शन राइटिंग मास्टर प्रोग्राम में एडमिशन लिया था और अब वो पूरा हो गया है। एक्ट्रेस ने काफी साल पहले एक्टिंग करियर के लिए पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी। 
 
ये भी पढ़ें
हॉलीवुड एक्टर जिमोन हौंसौ ने की शेखर कपूर की फिल्म बैंडिट क्वीन की तारीफ, बोले- फिल्मों में कोई सीमा नहीं