भोजन में सबसे खास आइटम आखिर में खाया जाता है। उसी तरह वर्ष 2024 की सबसे बड़ी और चर्चित फिल्म पुष्पा 2 साल के आखिरी महीने में रिलीज होने जा रही है। फिल्म को लेकर बंपर क्रेज है। दर्शक 5 दिसंबर का इंतजार कर रहे हैं जब वे सिनेमाघर में अल्लू अर्जुन स्टारर को देखने के लिए टूट पड़ेंगे। फिल्म ने गजब का उन्माद दर्शकों के बीच पैदा कर रखा है।
टिकट प्राइस बढ़ाई जा चुकी है। शो की टाइमिंग बड़ी विचित है। फिल्म आमतौर पर शुक्रवार को रिलीज होती है, इसे गुरुवार को रिलीज किया जा रहा है। बड़ी फिल्में छुट्टी के दिन रिलीज होती है, लेकिन ये वर्किंग डे पर प्रदर्शित हो रही है, लेकिन इससे इस फिल्म के दीवानों को कोई फर्क नहीं पड़ता जो टकटकी लगाए फिल्म का इंतजार कर रहे हैं।
फिल्म को लेकर जो दीवानगी है, उन्माद है, तो क्या पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ऐतिहासिक होगा? क्या पहले दिन फिल्म इतिहास कायम करेगी? क्या ये पहले दिन सर्वाधिक कलेक्शन करने वाली फिल्म बन जाएगी? मुश्किल जरूर है, लेकिन ऐसा हो सकता है।
निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म RRR (2022) के नाम पहले दिन सबसे ज्यादा कलेक्शन (वर्ल्डवाइड) का रिकॉर्ड है। इस फिल्म ने पहले दिन दुनिया भर में 223 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। इस आंकड़े को फिल्म पुष्पा 2 आसानी से पार कर सकती हैं। कैसे?
-
बुकमायशो प्लेटफॉर्म पर यह सबसे तेज 1 मिलियन टिकट बेचने वाली फिल्म बन गई है।
-
टिकट दरों में इजाफा हुआ है।
ये दो कारण ऐसे हैं जो फिल्म को सबसे आगे खड़ा कर सकते हैं।
फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का कहना है कि यह आरआरआर का रिकॉर्ड तो आसानी से तोड़ेगी ही, यह पहले दिन दुनिया भर में 300 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन भी कर सकती है, और ऐसा करने वाली यह पहली भारतीय फिल्म बन सकती है।
ये माना जा रहा है कि फिल्म आंध्र प्रदेश और तेलगांना से 100 करोड़ रुपये से अधिक, कर्नाटक-तमिलनाडु-केरल से लगभग 35 करोड़ रुपये और हिंदी बेल्ट से 80 से 100 करोड़ रुपये का कलेक्शन पहले दिन कर सकती है।
विदेशी बाजार से भी 75 करोड़ रुपये का कलेक्शन होने का अनुमान है। इसके आधार पर कहा जा सकता है कि कलेक्शन 275 से 300 करोड़ रुपये के आसपास पहले दिन रह सकते हैं।
निर्देशक सुकुमार ने पुष्पा : द राइज़ के सीक्वल पुष्पा 2: द रूल को निर्देशित किया है। अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल ने क्रमशः पुष्पा राज, श्रीवल्ली और उनके प्रतिद्वंद्वी एसपी भंवर सिंह शेखावत आईपीएस के रूप में नजर आएंगे।
सुकुमार राइटिंग्स के सहयोग से माइथ्री मूवी मेकर्स के बैनर तले नवीन यरनेनी और यालमंचिली रविशंकर द्वारा निर्मित इस मूवी सिनेमाटोग्राफी मिरोस्लाव कुबा ब्रोज़ेक ने की है, जबकि संपादन नवीन नूली का है और देवी श्री प्रसाद द्वारा संगीत दिया गया है।
पुष्पा 2: द रूल को 2D वर्जन के अलावा 3D, IMAX, 4DX, D-Box और PVR ICE वर्जन में भी रिलीज किया जा रहा है। फिल्म को सेंसर ने यूए सर्टिफिकेट दिया है और इस मूवी की अवधि 3 घंटे 20 मिनट और 38 सेकंड है।