मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आलेख
  4. singham again a hit or a flop what is the business of this multistarrer film at box office

सिंघम अगेन हिट है या फ्लॉप, बॉक्स ऑफिस पर इस मल्टीस्टारर फिल्म का क्या है हाल

सिंघम अगेन हिट है या फ्लॉप, बॉक्स ऑफिस पर इस मल्टीस्टारर फिल्म का क्या है हाल - singham again a hit or a flop what is the business of this multistarrer film at box office
सिंघम अगेन इस दिवाली पर रिलीज हुई जो कि सिंघम सीरिज की तीसरी फिल्म है। रोहित शेट्टी और अजय देवगन की कामयाब जोड़ी और सिंघम ब्रैंड को लेकर दर्शकों में इस फिल्म को लेकर खासा क्रेज था। इसके अलावा फिल्म में सिम्बा और सूर्यवंशी के किरदार जोड़ कर रोहित शेट्टी ने दर्शकों की उम्मीद को बढ़ा दिया। उम्मीद को पंख तब लग गए जब अजय देवगन, करीना कपूर खान, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर जैसे स्टार्स को एक ही फिल्म में देखने का अवसर मिला। दिवाली के त्योहार पर मूवी को रिलीज किया गया, जिस पर आमतौर पर फिल्मों के कलेक्शन में कुछ इजाफा हो जाता है। इतने सारे ताम-झाम के बावजूद क्या बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की नैया पार लगी या डूब गई, आइए पता करते हैं। 
 
एक्शन फिल्म, ढेर सारे स्टार्स, कामयाब निर्देशक फिल्म से जुड़े हैं, लिहाजा फिल्म का बजट ज्यादा होना ही था। बताया जा रहा है कि फिल्म का बजट 350 करोड़ रुपये है, इतनी भारी लागत को बॉक्स ऑफिस से निकालना आसान बात नहीं है। फिल्म ने भारत में थिएटर्स से 17 नवंबर तक लगभग 254 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसमें से लगभग 40 से 50 प्रतिशत थिएटर वालों को जाएगा। फिल्म को टीवी, सैटेलाइट, म्यूजिक आदि राइट्स से भी अच्छा खासा पैसा मिला है।

 
फिल्म के सामने अभी कोई बड़ी फिल्म (पुष्पा 2) तक रिलीज नहीं होगी, इसके बावजूद यह बात तय है कि फिल्म अपनी लागत नहीं निकाल पाएगी। सिंघम अगेन हिट है या फ्लॉप? तो इसका जवाब है कि सिंघम अगेन को बॉक्स ऑफिस पर असफल ही माना जाएगा। कितना घाटा हुआ, ये आने वाले दिनों में पता चलेगा, हालांकि अब फिल्म के कलेक्शन में भारी इजाफा नहीं होने वाला। फिल्म के असफल होने के जो प्रमुख कारण है वो इस प्रकार हैं: 
  • भारी पड़ी भूल भुलैया 3 से टक्कर 
सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 एक ही दिन रिलीज हुई। इससे सिंघम अगेन को थिएटर्स और स्क्रीन शेयर करना पड़े। दर्शकों के पास विकल्प हो गए। भूल भुलैया 3 को पसंद किया गया इसलिए वो फिल्म बराबरी का मुकाबला करती रही और कई शहरों में तो सिंघम अगेन से आगे निकल गई। यदि भूल भुलैया 3 रिलीज नहीं होती तो सिंघम अगेन के कलेक्शन 100 करोड़ रुपये या इससे भी ज्यादा होते। 

  • नाम बड़े और दर्शन छोटे
फिल्म के ट्रेलर में सारी बातें सामने खोल कर रख दी। कहानी में दर्शकों को आकर्षण नजर नहीं आया। इतने सारे सितारे होने के बावजूद नाम बड़े और दर्शन छोटे वाली कहावत चरितार्थ हो गई। एक्शन रूटीन था और मनोरंजन का तत्व फिल्म में बहुत कम था। दिवाली का फिल्म को लाभ मिला, लेकिन रिपोर्ट कमजोर होने से दोनों फिल्मों में दर्शक बंट गए। 
  • महंगा बजट पड़ा भारी 
फिल्म के कलेक्शन 280 करोड़ रुपये के नजदीक तक रहेंगे, ये अच्छे खासे कलेक्शन होते हैं, लेकिन फिल्म का बजट इतना ज्यादा है कि यह रकम भी कम पड़ जाएगी क्योंकि फिल्म का बजट बहुत ज्यादा है। इतना बड़ी लागत को वसूलना आसान बात नहीं होती और यही बात सिंघम अगेन पर भारी पड़ रही है।