सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ayushmann khurrana receives invitation for ram mandir pran pratishtha ceremony
Last Modified: सोमवार, 15 जनवरी 2024 (18:19 IST)

Ayushmann Khurrana को भी मिला राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा निमंत्रण, जाएंगे अयोध्या

22 जनवरी को होने वाले इस भव्य कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कई दिग्गज लोग अयोध्या पहुंचेगे

Ram Mandir Pran Pratistha Ceremony
Ram Mandir Pran Pratistha Ceremony: अयोध्या में राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां जोरो से चल रही है। 22 जनवरी को होने वाले इस भव्य कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कई दिग्गज लोग अयोध्या पहुंचेगे। समारोह में शामिल होने के लिए कई निमंत्रण भेजे जा रहे हैं। बॉलीवुड के कई कलाकारों को भी इस समारोह में भाग लेने के लिए निमंत्रण पत्र मिल रहे हैं।
 
वहीं अब आयुष्मान खुराना को अयोध्या में ऐतिहासिक राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) मुंबई महानगर संपर्क प्रमुख सीए अजीत पेंडसे ने व्यक्तिगत रूप से आयुष्मान को 'राम लला' के भव्य अभिषेक समारोह के लिए आमंत्रित किया है।
 
आयुष्मान के अलावा विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, मनमोहन सिंह, धनुष, मोहनलाल, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अजय देवगन, प्रभास, यश सहित भारतीय फिल्म उद्योग के कुछ सबसे बड़े दिग्गज शामिल होंगे।
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 22 जनवरी को 'प्राण प्रतिष्ठा' के मौके पर एक लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के मंदिर में आने की उम्मीद है। इस समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर का दौरा करेंगे।
 
ये भी पढ़ें
अदा शर्मा की 'बस्तर : द नक्सल स्टोरी' के फर्स्ट लुक पोस्टर आए सामने, इस दिन रिलीज होगी फिल्म