मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Anjali Arora Filing Defamation Case Morphed MMS Video Under Investigation
Last Updated : सोमवार, 15 जनवरी 2024 (17:10 IST)

MMS मामले में अंजलि अरोड़ा ने डेढ साल बाद लिया एक्शन, दर्ज कराई एफआईआर

2022 में वायरल हुए कथित एमएमएस की वजह से अंजलि अरोड़ा को काफी आलोचना भी सहना पड़ी

Anjali Arora MMS
  • लॉकअप शो से मिली अं‍जलि को लोकप्रियता
  • 2022 में वायरल हुआ था कथित एमएमएस
  • सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं अंजलि 
Anjali Arora MMS Case: 'कच्चा बादाम गर्ल' के नाम से मशहूर अंजलि अरोड़ा पॉपलुर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स हैं। कंगना रनौट के शो 'लॉकअप' में आने के बाद से अंजलि की लोकप्रियता में जबरदस्त इजापा हुआ है। अंजलि अपनी तस्वीरों और वीडियो से अक्सर इंटरनेट पर धमाका मचा देती है। 
 
हालांकि साल 2022 में वायरल हुए कथित एमएमएस की वजह से अंजलि अरोड़ा को काफी आलोचना भी सहना पड़ी थी। रियलिटी शो 'लॉक अप सीजन 1' के बाद अंजलि का एमएमएस वीडियो लीक हो गया था, जिसने विवाद पैदा कर दिया था। अंजलि को जमकर ट्रोल किया गया। 
 
अंजलि ने बयान जारी करते हुए साफ कर दिया था कि इस वीडियो में वो नहीं हैं। किसी ने वीडियो के साथ छेड़छाड़ किया है। अब डेढ़ साल बाद अंजलि अरोड़ा ने इस एमएमएस कांड के खिलाफ एक्शन लिया है। उन्होंने एमएमएस मामले में एफआईआर दर्ज करवाई है। 
 
खबरों के अनुसार अंजलि की शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि अंजलि एफआईआर दर्ज करवाने के अलावा यूट्यूबर्स और पब्लिशिंग हाउस समेत उन लोगों के खिलाफ मानहानि का केस करेंगी, जिन्होंने सोशल मीडिया पर उन्हें बदनाम किया है। 
 
सोशल मीडिया पर अंजलि अरोरा द्वारा दर्ज की गई एफआईआर की कॉपी वायरल हो रही है। कई लोग इतने समय बाद इस मामले में एक्शन लेने पर अंजलि पर ही सवाल उठा रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, 'इतने टाइम बाद याद आया। मुझे लगता है कि बिग बॉस 18 में आने के लिए खुद मैटर उछालने की कोशिश कर रही।'
 
ये भी पढ़ें
अंकिता लोखंडे के पास्ट रिलेशनशिप पर विक्की जैन ने तोड़ी चुप्पी, बोले- मुझे खामियाजा भुगतना पड़ा