बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. saif ali khan will feature in film click shankar
Last Modified: सोमवार, 15 जनवरी 2024 (16:14 IST)

सैफ अली खान के हाथ लगा एक और प्रोजेक्ट, क्लिक शंकर में निभाएंगे पुलिस ऑफिसर का किरदार!

सैफ की दो फिल्म 'देवरा पार्ट 1' और 'कर्तव्य' इस साल होगी रिलीज

Saif Ali Khan
Saif Ali Khan: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के लिए साल 2024 के लिए खास होने वाला है। इस साल की शुरुआत में उन्होंने सिद्धार्थ आनंद के बैनर तले बन रही एक थ्रिलर फिल्म की शूटिंग शू‍रू की है। वहीं उनकी दो फिल्म 'देवरा पार्ट 1' और 'कर्तव्य' रिलीज होने वाली है। 
 
वहीं अब सैफ अली खान के हाथ एक और फिल्म लग गई है। सैफ ने जंगली पिक्चर्स के साथ फिल्म 'क्लिक शंकर' साइन की है। खबरों के अनुसार निर्देशन बालाजी मोहन यह फिल्म बना रहे हैं। 
मेकर्स का मानना है कि इस फिल्म के लिए सैफ अली खान परफेक्ट हैं।  बताया जा रहा है कि फिल्म में सैफ अली खान, शंकर रेबेरो की भूमिका निभाएंगे, जो बेहद बुद्धिमान, लेकिन परेशान इंस्पेक्टर हैं। वह हाइपरथामेसिया से जूझ रहा है। ये एक ऐसी स्थिति है जिसमें वह ये सुनिश्चित करने की कोशिश में लगा रहता है कि उसकी जिंदगी का हर पल उसके दिमाग में रहे। 
 
फिल्म की कहानी में रहस्य, हास्य और भावनाओं का सही मिश्रण देखने को मिलेगा। फिल्म की शूटिंग मई में शुरू हो सकती है। 
 
ये भी पढ़ें
Bigg Boss 17 : अंकिता लोखंडे ने तोड़ा विक्की जैन से रिश्ता! बोलीं- जा रही हूं तेरी जिंदगी से...