गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bigg boss 17 ankita lokhande end her relationship with vicky jain
Last Modified: सोमवार, 15 जनवरी 2024 (16:37 IST)

Bigg Boss 17 : अंकिता लोखंडे ने तोड़ा विक्की जैन से रिश्ता! बोलीं- जा रही हूं तेरी जिंदगी से...

बिग बॉस के घर में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के बीच दूरियां बढ़ती जा रही है

bigg boss 17 ankita lokhande end her relationship with vicky jain - bigg boss 17 ankita lokhande end her relationship with vicky jain
Bigg Boss 17: रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' का फिनाले जल्द ही होने जा रहा है। वहीं बिग बॉस के घर में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के बीच दूरियां भी बढ़ती जा रही है। शो की शुरुआत से ही दोनों अक्सर लड़ते-झगड़े नजर आए हैं। वहीं फैमिली वीक में विक्की की मां के आने के बाद कपल के बीच दूरियां और बढ़ गई है।
 
वीकेंड का वार एपिसोड़ में करण जौहर ने अंकिता लोखंडे को सपोर्ट करते हुए विक्की जैन को अपनी पत्नी का सपोर्ट करने की बात कही। लेकिन इसके बाद दोनों के बीच झगड़ा और भी ज्यादा बढ़ गया है। शो के लेटेस्ट वीडियो प्रोमो में अंकिता विक्की को छोड़ने की बात कह रही हैं। 
 
वीडियो में अंकिता लोखंडे विक्की जैन को उनके बर्तन धोने के लिए बोलती हैं। इस दौरान विक्की ईशा और मन्नारा के साथ बैठे होते हैं। अंकिता की बात सुनकर विक्की भड़क जाते हैं और बोलते हैं, 'अब आप कैप्टन नहीं हो। अब आप मुझे बोल ही क्यों रहे हैं।' इस पर अंकिता बोलती हैं, ये कौन सी तमीज है आपकी।

विक्की अंकिता की बात पर कहते हैं, 'आप कैप्टन नहीं है तो याद क्यों दिला रही हो। आज आपने सारी लिमिट क्रॉस कर दी। आपने मुझसे अच्छे से बात नहीं की। अब आप मुझसे उम्मीद मत करना। दो लोगों के सामने मुझे नीचा दिखाना होता है।' 
 
विक्की की ये बात अंकिता नाराज हो जाती हैं और रोते हुए कहती हैं, 'माफ कर दो मुझे। अब तुझसे कभी बात नहीं करूंगी। जा रही हूं मैं तेरी लाइफ से। अब देख लो क्या करना है।' 
 
बता दें कि 'बिग बॉस 17' के इस वीकेंड का वार एपिसोड को सलमान खान की जगह फिल्ममेकर करण जौहर होस्ट किया। करण ने कंटेस्टेंट्स की जमकर क्लास लगाई। वहीं घरवालों को एंटरटेन करने के लिए भारती सिंह और हर्ष ने भी घर में एंट्री की। 
 
ये भी पढ़ें
MMS मामले में अंजलि अरोड़ा ने डेढ साल बाद लिया एक्शन, दर्ज कराई एफआईआर