गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bigg boss 17 vicky jain angry at suhsant singh rajput ankita lokhande past relationship
Last Updated : सोमवार, 15 जनवरी 2024 (18:02 IST)

अंकिता लोखंडे के पास्ट रिलेशनशिप पर विक्की जैन ने तोड़ी चुप्पी, बोले- मुझे खामियाजा भुगतना पड़ा

अंकिता अक्सर अपने एक्स बॉयफ्रेंड दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत का भी जिक्र करती रहती हैं

bigg bigg 17 vicky jain angry at suhsant singh rajput ankita lokhande past relationship - bigg boss 17 vicky jain angry at suhsant singh rajput ankita lokhande past relationship
Vicky Jain On Sushant Singh Rajput: रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' के घर में एंट्री के बाद से अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के रिश्ते में कड़वाहट आ गई है। दोनों में में अक्सर लड़ते हुए ही दिखते हैं। वहीं शो में अंकिता अक्सर अपने एक्स बॉयफ्रेंड दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत का भी जिक्र करती रहती हैं।
 
बीते वीकेंड का वार एपिसोड़ में करण जौहर ने शो में अपनी पत्नी का सपोर्ट नहीं करने पर विक्की जैन को फटकार भी लगाई थी। करण ने कहा था कि जब उनकी मां नेशनल टीवी पर अंकिता को इतना कुछ कह रही थी तो उस दौरान उन्होंने सपोर्ट क्यों नहीं किया। 
 
वहीं करण के जाने के बाद विक्की ने अंकिता से पूछा था कि आखिर उनकी मां ने उन्हें क्या कहा था। इस पर अंकिता ने बताया था कि उनके पिता ने मां करके कहा था कि क्या आप भी अपने पति को ऐसे ही चप्पल-जूते फेंककर मारती हैं। पापा ने यह भी कहा था कि आपकी औकात क्या है। ये सब सुनने के बाद विक्की ने भी अंकिता को काफी बातें सुनाई। 
 
विक्की ने अंकिता पर भड़ते हुए कहा, उन्हें और उनकी फैमिली को अहंकारी दिखाया जा रहा है। मेरी फैमिली ने कभी आपकी चीजों में दखलअंदाजी नहीं की। फिर चाहे आपके कपड़े हों, या आपका प्रोफेशन। उन्होंने आपको किसी भी चीज के लिए कभी नहीं टोका।
 
इस दौरान विक्की ने अंकिता के एक्स बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, जब मैं आपकी फैमिली के साथ रहने आया तो क्या मैं एक अमीर दामाद की तरफ रहता था या फिर एक बेटे की तरह। मैं हमेशा तुम्हारी फैमिली के लिए खड़ा रहा।
 
विक्की ने कहा, जब मैं आपकी जिंदगी में आया, तब चारों तरफ सुशांत और आपके रिलेशनशिप की चर्चा थी। मुझे उन सभी चीजों का खामियाजा भुगतना पड़ा। मैं वह सब भी खुद पर ले लिया। जब आपको मुझसे इतनी प्रॉब्लम थी तो आपने शादी क्यों की। मुझसे शादी करना का फैसला आपका था।
 
ये भी पढ़ें
Ayushmann Khurrana को भी मिला राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा निमंत्रण, जाएंगे अयोध्या