• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. TVF is coming up with a new show Mitropolitan which will explore the life of youth in a metropolis
Last Modified: रविवार, 5 जनवरी 2025 (15:02 IST)

TVF लेकर आ रहा नया शो मित्रोपॉलिटन, महानगर में युवाओं की जिंदगी को करेगा एक्सप्लोर

TVF लेकर आ रहा नया शो मित्रोपॉलिटन, महानगर में युवाओं की जिंदगी को करेगा एक्सप्लोर - TVF is coming up with a new show Mitropolitan which will explore the life of youth in a metropolis
भारत के सबसे लोकप्रिय यूट्यूब चैनल, द वायरल फीवर (TVF), अपने मनोरंजक और लोकप्रिय शोज के लिए जाना जाता है, जो सुपरहिट हो चुके हैं। अब, टीवीएफ ने एक नए साप्ताहिक शो की घोषणा की है, जो उनके दूसरे साप्ताहिक वेंचर के रूप में आ रहा है। 
 
इससे पहले वेरी परिवारिक ने यूट्यूब चैनल पर प्रीमियर करके 50 मिलियन से अधिक व्यूज़ हासिल किए थे और यह एक बड़ी हिट साबित हुआ था। टीवीएफ का नया शो भी दर्शकों के लिए रोचक और मनोरंजक कंटेंट प्रदान करने की उनकी परंपरा को आगे बढ़ाने की उम्मीद है।
 
शो का टीजर साझा करते हुए निर्माताओं ने लिखा, इस नए साल में तैयार हो जाइए मित्रोपॉलिटन के लिए – TVF का नया साप्ताहिक शो! कॉलेज के बाद महानगर में रहना? यहीं से असली अफरा-तफरी शुरू होती है! 20-25 साल के एक ग्रुप की कहानी जो नौकरियों, डेट्स, किराए और वीकेंड ड्रामा को बैलेंस करने की कोशिश कर रहे हैं, एक ऐसे शहर में जो कभी धीमा नहीं होता। क्या ये शो आपकी मेट्रो समस्याओं को हल करेगा? बिलकुल नहीं। लेकिन क्या यह आपकी समस्याओं को और मजेदार बना देगा? जरूर! जल्द ही आ रहा है TVF पर!
 
मित्रोपॉलिटन से दर्शकों को साप्ताहिक हंसी, संघर्ष और दिल को छू लेने वाले पलों की उम्मीद है, जो महानगर की बड़ी अफरा-तफरी के बीच जीवन की सच्चाई को बयां करेगा। अपने संबंधित कथानक और जीवंत किरदारों के साथ, यह शो शहरी जीवन की चुनौतियों और खासियतों को बखूबी पेश करेगा।
 
2024 में TVF ने सपने Vs एवरीवन, वेरी परिवारिक, पंचायत सीजन 3, कोटा फैक्ट्री सीजन 3, गुल्लक सीजन 4, और अरेंज्ड कपल जैसे शोज़ के साथ दर्शकों का मनोरंजन किया है।