• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Tushar Kapoor, Sunny Leone, Kyaa Kool Hain Hum 3, Masatizaade
Written By

तुषार से क्यों नाराज हैं सनी लियोन?

तुषार कपूर
तुषार कपूर की दो सप्ताह में दो फिल्में प्रदर्शित हो रही हैं। 22 जनवरी को क्या कूल हैं हम 3 और 29 जनवरी को मस्तीज़ादे। तुषार सारा समय 'क्या कूल हैं हम 3' के प्रमोशन के लिए खर्च कर रहे हैं क्योंकि यह उनकी बहन की फिल्म है। 'मस्तीज़ादे' की वे अनदेखी कर रहे हैं। इससे 'मस्तीज़ादे' की हीरोइन सनी लियोन नाराज बताई जा रही हैं। वे अकेले ही फिल्म का प्रमोशन कर रही हैं। 
बिग बॉस में तुषार 'क्या कूल हैं हम 3' के प्रमोशन के लिए गए और उन्होंने 'मस्तीज़ादे' के बारे में एक भी लाइन नहीं बोली। सनी लियोन अकेले ही 'बिग बॉस' में 'मस्तीज़ादे' का प्रचार करने पहुंची। 
 
सनी से जुड़े लोगों का कहना है कि सनी चाहती हैं कि तुषार को दोनों फिल्म का समान रूप से प्रचार करना चाहिए।