गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. तुनिषा शर्मा अपने पीछे 15 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी और घर छोड़ गईं
Written By
Last Updated : मंगलवार, 27 दिसंबर 2022 (16:03 IST)

तुनिषा शर्मा अपने पीछे 15 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी और घर छोड़ गईं

Tunisha Sharma lefte behind property of rs 15 crore as par reports | तुनिषा शर्मा अपने पीछे 15 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी और घर छोड़ गईं
तुनिषा शर्मा ने 24 दिसम्बर को टीवी शो 'अलीबाबा : दास्तान-ए-काबुल' के सेट पर पर फांसी लगा कर अपना जीवन खत्म कर लिया। जिसने भी सुना हैरान रह गया। तुनिषा की उम्र महज बीस वर्ष थी। 
 
तुनिषा ने ऐसा क्यों किया? यह सवाल उनके परिवार सहित तमाम लोगों की जुबां पर है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और उम्मीद की जानी चाहिए कि आने वाले दिनों में इस सवाल का जवाब भी मिलेगा। 
 
तुनिषा के बारे में कहा जा रहा है कि वे अपने परिवार में कमाने वाली एकमात्र सदस्य थीं। न्यूज 18 के अनुसार तुनिषा अपने पीछे 15 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी और मुंबई में एक शानदार मकान छोड़ गई हैं।  

तुनिषा की मां वनिता शर्मा ने अपनी एक्टर शीजान खान पर अपनी बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। तुनिषा की मां ने कहा कि एक्टर शीजान खान के किसी और महिला से संबंध के कारण उनकी बेटी से रिलेशनशिप को तोड़ दिया था। इसके बाद से वह डिप्रेशन में थीं। वह तुनिशा से मिलने 23 दिसंबर को खुद सीरियल के सेट पर गईं थीं।
 
आत्महत्या करने से एक पहले तुनिषा ने अपनी मां से कहा था कि मेरे दिल में एक बात है जो आप को बतानी हैं, मुझे शीजान चाहिए। तुनिषा की मां ने कहा, वह चाहती थी कि शीजान उनकी लाइफ में लौट आए लेकिन वो सुनने को तैयार नहीं था। 
ये भी पढ़ें
मैं इस क्लास का फूफा हूं : जोर से हंस देंगे चुटकुला पढ़कर