गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. John Abraham character to be called Jim in Shah Rukh Khan and Deepika Padukone starrer Pathaan
Written By

जिम बन कर जॉन अब्राहम लेंगे पठान में शाहरुख खान से टक्कर

जिम बन कर जॉन अब्राहम लेंगे पठान में शाहरुख खान से टक्कर | John Abraham character to be called Jim in Shah Rukh Khan and Deepika Padukone starrer Pathaan
पठान के दो गाने रिलीज हो चुके हैं और चारों ओर शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के नामों की ही चर्चा है और जॉन अब्राहम इन दोनों सितारों के बीच छिप से गए हैं, लेकिन आप यह जान लीजिए कि जॉन भी इस फिल्म में एक बेहद महत्वपूर्ण रोल में हैं। 
 
इस फिल्म में जॉन के किरदार का नाम है जिम जो कि पठान का जानी दुश्मन है। पठान के लिए कदम-कदम पर मुसीबत खड़ा करता है। जॉन की सीधे शाहरुख खान से टक्कर है तो मान लीजिए कि यह बहुत ही जोरदार होने वाली है। शाहरुख खान जहां धांसू एक्शन करते हुए दिखाई देंगे जो जॉन के एक्शन सीन भी कम नहीं है। 
 
एक्शन फिल्म का मजा तब और बढ़ जाता है जब विलेन भी दमदार हो। हीरो-विलेन की टक्कर तब मजेदार हो जाती है। पठान के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद भी इस बात को जानते हैं इसलिए विलेन के रोल में उन्होंने सुपरफिट जॉन को इस रोल के लिए चुना है। जॉन और शाहरुख की टक्कर रोमांचक होने वाली है।

 
पठान की एक ओर खासियत 
'पठान' ने रिलीज से पहले एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली है। फिल्म 'पठान एक नई टेक्नोलॉजी में रिलीज होगी। यह फिल्म ICE (इमर्सिव सिनेमा एक्सपीरियंस) फॉर्मेट में थिएटर में रिलीज होगी। 'पठान' ICE फॉर्मेट में रिलीज होने वाली पहली भारतीय फिल्म होगी। आईसीई फॉर्मेट वाले थिएटर में सामने की स्क्रीन के अलावा साइड पैनल्स भी मिलते हैं, जो मुख्य स्क्रीन के साथ एक पेरीफेयरल विजन बनाते हैं। 

 
8 देशों में शूट हुई है पठान 
फिल्म को दुनिया के 8 देशों में शूट किया गया है ताकि एक ऐसे स्तर को हासिल किया जा सके जिसे बड़े पर्दे पर कभी नहीं देखा गया। टीम ने स्पेन, संयुक्त अरब अमीरात, तुर्की, रूस और साइबेरिया, इटली, फ्रांस, भारत और अफगानिस्तान में एक असामान्य एक्शन थ्रिलर पेश करने के लिए शूटिंग की है जो वास्तव में दुनिया भर में भारतीयों के लिए एक इवेंट फिल्म है। सिद्धार्थ आनंद कहते हैं, लोकेशन हमेशा मेरी फिल्मों में एक बड़ी भूमिका निभाती आ रही हैं और ये पठान के लिए और भी महत्वपूर्ण हो गई क्योंकि हम दर्शकों के लिए एक ऐसा एक्शन दृश्य पेश करना चाहते थे जिसे उन्होंने पहले कभी नहीं देखा हो। दृश्यों में उस स्तर और रूपांतर को हासिल करने के लिए हम फिल्म और उसके भव्य एक्शन दृश्यों को शूट करने के लिए 8 देशों में गए।
 
पठान 25 जनवरी को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होने वाली है। निर्माता आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित यह फिल्म 2023 की बड़ी फिल्मों में से एक है। चार साल बाद शाहरुख खान सिल्वर स्क्रीन पर नजर आने वाले हैं इसलिए उनके फैंस के बीच इस मूवी को लेकर बहुत एक्साइटमेंट है। 
ये भी पढ़ें
सालों बाद वह fb पर मिली तो : लोटपोट कर देगा यह जोक