गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. फनी जोक्स
  3. चुटकुले
  4. funny jokes in hindi
Written By

मैं इस क्लास का फूफा हूं : जोर से हंस देंगे चुटकुला पढ़कर

जोक
कॉलेज में एक लड़की ने दाखिला लिया तो सारे लड़के-लड़कियों ने उसे चिढ़ाने के लिए 'बुआ' कहना शुरू कर दिया।
कुछ दिनों तक तो उस बेचारी ने सहन किया। 
अंत में उसने तंग आकर प्रिंसिपल से शिकायत कर दी।
लड़की की बात सुन कर प्रिंसिपल को बड़ा क्रोध आ गया। 
 
वह क्लास रूम में पहुंचे और बोले, 'जो भी इसे बुआ कहता है वह तुरंत उठकर खड़े हो जाए।'
फिर क्या... एक-एक करके पूरी क्लास खड़ी हो गई। केवल चम्पू बैठा रहा।
.....
.....
तो प्रिंसिपल ने बड़ी हैरानी के साथ उससे पूछा- तुम क्यों बैठे हो चम्पू? क्या तुम इसे बुआ नहीं कहते?
चम्पू- 'नहीं सर, मैं इस क्लास का फूफा हूं।'