रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Tubelight, Salman Khan, First week, Report, Box Office
Written By

ट्यूबलाइट का बॉक्स ऑफिस पर पहला सप्ताह... उम्मीद से बहुत कम

ट्यूबलाइट का बॉक्स ऑफिस पर पहला सप्ताह... उम्मीद से बहुत कम - Tubelight, Salman Khan, First week, Report, Box Office
सलमान खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले सप्ताह पूरा कर लिया है। फिल्म का प्रदर्शन अत्यंत निराशाजनक रहा है। फिल्म से जुड़े लोग तगड़ी कमाई की उम्मीद लगाए बैठे थे, लेकिन फिल्म से उन्हें घाटा हुआ है। सिर्फ निर्माताओं ने कमाई की है। कई वितरकों का घाटा बहुत ज्यादा है। 
 
सप्ताह में एक दिन भी ऐसा नहीं रहा जब फिल्म ने जोरदार कमाई की हो। 25 करोड़ का आंकड़ा भी किसी दिन फिल्म ने नहीं छुआ और सलमान की फिल्म होने के बावजूद ऐसा न कर पाना आश्चर्य पैदा करता है। वीकडेज़ में फिल्म के कलेक्शन बहुत नीचे आ गए। कई मल्टीप्लेक्स में शो दर्शकों के अभाव में शो रद्द करने की खबरें भी हैं। शो की संख्या कम कर दी गई है। 
 
30 जून वाले सप्ताह में कोई बड़ी फिल्म प्रदर्शित नहीं हुई है और ऐसे में यह सप्ताह सिनेमाघर वालों को भारी पड़ जाएगा क्योंकि ट्यूबलाइट से कोई उम्मीद नहीं है और नई फिल्में भी दमदार नहीं है। 
 
ट्यूबलाइट ने पहले दिन 21.15 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 21.17 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 22.45 करोड़ रुपये, चौथे दिन 19.09 करोड़ रुपये, पांचवे दिन 12 करोड़ रुपये, छठे दिन 6.50 करोड़ रुपये और सातवे दिन 4.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। सप्ताह का कुल योग होता है 106.86 करोड़ रुपये। लाइफ टाइम बिजनेस 130 करोड़ रुपये के आसपास रह सकता है। 
ये भी पढ़ें
बॉलीवुड... 2017 के पहले हाफ की टॉप 10 फिल्में