मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. tricky media bought the rights in crores of ram gopal varmas ladki the dragon girl
Written By
Last Modified: शनिवार, 13 नवंबर 2021 (14:11 IST)

राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'लड़की : द ड्रैगन गर्ल' को लगा जैकपॉट, ट्रिकी मीडिया ने खरीदे करोड़ों में राइट्स

राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'लड़की : द ड्रैगन गर्ल' को लगा जैकपॉट, ट्रिकी मीडिया ने खरीदे करोड़ों में राइट्स - tricky media bought the rights in crores of ram gopal varmas ladki the dragon girl
हाल ही में राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'डेंजरस' के राइट्स की सफलता के बाद अब उनकी आनेवाली फिल्म 'लड़की : द ड्रैगन गर्लऐ के राइट्स को भी करोड़ो का खरीदार मिल गया हैं। 

 
राम गोपाल वर्मा की यह फिल्म रिलीज होने के पहले ही चर्चा में हैं। क्योंकि ये पहली भारतीय मार्शल आर्ट फिल्म हैं जो इंडो-चाइनीस को-प्रोडक्शन में बनी हुई हैं। और दूसरी इस फिल्म के राइट 4 मिलियन यूयसडी डॉलर यानि कि तकरीबन 29 करोड़ में खरीद लिए गए हैं जो इस फिल्म की लागत से कई ज्यादा हैं। 
 
ऐसे में राम गोपाल वर्मा के लिए दोहरी खुशी हैं जो इस एसोसिएशन और फिल्म इंडस्ट्री में आए इस बदलाव से काफी खुश हैं। बता दे कि ट्रिकी मीडिया ने इस फिल्म के वर्ल्डवाइड राइट्स (चाइना को छोड़कर) खरीद लिए हैं। जिसे #OpenSeaNFT में 29 करोड़ में बेचा जाएगा। और जहां ड्रैगन टोकन भी लांच किया जाएगा।
 
राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'लड़की' के चाइनीस वर्शन का नाम 'द ड्रैगन गर्ल' हैं। जो 10 दिसंबर 2021 को ही मेनलैंड चाइना के बीस हज़ार सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। 'लड़की' को वर्ल्ड वाइड तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।
 
इतना ही नही फिल्म की प्रोडक्शन आर्टसी मीडिया, बिग पीपल और चाइना फ़िल्म ग्रुप कारपोरेशन कंपनी द्वारा दुबई के बुर्ज खलिफा में इंडो और चाइना के इस मेल प्रोजेक्ट का एक बड़ा इवेंट आयोजित किया जानेवाला हैं जिनके द्वारा इस फिल्म के अनछुए पहलुओं को दुनिया के सामने दिखाया जाएगा। 
 
फिल्म 10 दिसंबर को रिलीज की जाएगी। जिसे रामगोपाल वर्मा डायरेक्ट किया हैं। फिल्म में मुख्य किरदार में पूजा भालेकर, मल्होत्रा शिवम और प्रतीक परमार नजर आएंगे।
 
ये भी पढ़ें
अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी का हॉट अंदाज, तस्वीरें वायरल