आखिरकारी ब्रिटनी स्पीयर्स को अपने पिता के 'संरक्षण' से आजाद हो गई हैं। लॉस एंजिलिस के एक न्यायाधीश ने ब्रिटनी स्पीयर्स पर लगे उस संरक्षण अधिकार (कंजर्वेटरशिप) को समाप्त कर दिया है, जिसके तहत करीब 14 वर्ष तक वह अपने पिता की निगरानी में थीं।
ब्रिटनी स्पीयर्स के पिता ही अपनी बेटी की देखभाल और उसकी धन संपत्ति का प्रबंधन करते थे। अब वो अपने पिता के अधीन नहीं रहेंगी बल्कि स्वतंत्र रूप से अपने फैसले लेंगी।

Good God I love my fans so much its crazy !!! I think Im gonna cry the rest of the day !!!! Best day ever … praise the Lord … can I get an Amen ???? #FreedBritney
— Britney Spears (@britneyspears) November 12, 2021
: @AbbyShalawylo pic.twitter.com/yk1vO3H02L
इस जीत के बाद ब्रिटनी ने ट्वीट कर खुशी जताई है, उन्होंने लिखा, हे कृपालु ईश्वर, मैं अपने प्रशंसकों को प्यार करती हूं। मुझे लगता है कि आज मैं पूरा दिन रोने वाली हूं। मेरे जीवन का अब तक का सबसे अच्छा दिन।
गौरतलब है कि ब्रिटनी करीब 13 साल से अपने पिता जेमी स्पीयर्स के संरक्षण में थीं। पिता ही उनके करियर और जीवन को लेकर सभी फैसले लेते हैं। ब्रिटनी ने अदालत से कहा था कि उनके इस अपमानजनक संरक्षण को खत्म किया जाए और उन्हें उनकी जिंदगी वापस की जाए।