रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Tiger ZInda Hai, Swag Se Swagat, Salman Khan, Katrina Kaif, Ali Abbas Zafar
Written By

टाइगर जिंदा है: ग्रीक के लोगों के साथ कैटरीना-सलमान का 'स्वैग से स्वागत'

टाइगर जिंदा है: ग्रीक के लोगों के साथ कैटरीना-सलमान का 'स्वैग से स्वागत' - Tiger ZInda Hai, Swag Se Swagat, Salman Khan, Katrina Kaif, Ali Abbas Zafar
शानदार एक्शन, हाई-ऑक्टेन और सलमान-कैटरीना के रोमांस से भरी फिल्म 'टाइगर जिंदा है' के ट्रेलर को दर्शकों का बहुत प्यार मिला है। फिल्म के गाने 'स्वैग से स्वागत' ने भी शानदार डांस, सेलीब्रेशन और स्वैग का मौका दिया है। 
 
इस साल फिल्म का यह गाना लोगों के बीच परफेक्ट पार्टी एंथम बन चुका है। विशाल ददलानी और नेहा भसीन की आवाज़, वैभव मर्चेंट की कोरियोग्राफी और विशाल-शेखर के संगीत ने इस गाने को ज़्यादा मज़ेदार बना दिया है। 'माशाअल्लाह' के बाद सलमान-कैटरीना का एक बार फिर धमाकेदार डांस देखने को मिलेगा।    
 
गाने में एक और बात आकर्षित करती है और वो है उसकी लोकेशन। ग्रीक के छोटे आईलैण्ड नेक्सॉस में इस गाने को फिल्माया गया है। इसके अलावा इस गाने में दुनियाभर के सभी डांसर्स को शामिल किया गया। इससे दुनियाभर में भाईचारे का संदेश भी मिल रहा है। 
 
निर्देशक अली अब्बास जफर कहते हैं कि यह गाना शांति, प्रेम और भाईचारे को सेलीब्रेट कर रहा है। सलमान खान और कैटरीना कैफ के अलावा इसमें दुनिया भर के डांसर्स हैं। जब इस शहर को पता चला, जिसकी बहुत छोटी आबादी है, कि बड़ी बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग यहां हो रही हैं, तो सभी शूटिंग देखने आ पहुंचे। 
 
जब हम गाने की शूटिंग कर रहे थे तब ये लोग अपनी बालकनी और छतों पर नाच रहे थे। एक तरह से, वे सभी हमारी धुनों पर नाच रहे थे। लोकेशन, भाईचारा, शांति और आकर्षक संगीत सलमान और कैटरीना के इस गाने के लिए परफेक्ट है। 
 
एक्शन फिल्म 'टाइगर जिंदा है' 22 दिसंबर को रिलीज़ होने के लिए तैयार है। 
ये भी पढ़ें
पद्मावती में विरोध जैसा कुछ नहीं... प्राइवेट स्क्रीनिंग पर भड़का सेंसर