रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Tiger Zinda Hai, Dialogues, Salman Khan, Dialogues
Written By

टाइगर जिंदा है के ये 3 डायलॉग्स ने मचाई धूम

टाइगर जिंदा है के ये 3 डायलॉग्स ने मचाई धूम - Tiger Zinda Hai, Dialogues, Salman Khan, Dialogues
टाइगर जिंदा है का ट्रेलर रिलीज होते ही छा गया। ट्रेलर देखने के बाद फिल्म का इंतजार करना और कठिन हो गया। सभी को यह पसंद आया है। सलमान खान और एक्शन की खूब तारीफ हो रही है। ट्रेड पंडितों ने कह दिया कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा देगी। सलमान की सबसे बड़ी हिट साबित होगी। फिल्म के इन तीन डायलॉग्स ने तो धूम मचा दी है। 

जब से दुनिया बनी है, तब से हर कोने में, सिर्फ एक ही जंग हुई है- सही और गलत की, रोशनी और अंधेरे की। 

शिकार तो सब करते हैं, लेकिन टाइगर से बेहतर शिकार कोई नहीं करता। 

उस्मान, अगर तुझ में दम है, तो अब तू मुझे रोक के दिखा। 

ये भी पढ़ें
मुंबई में मोनोरेल में लगी आग, दो बोगियां जलकर खाक