बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. tiger shroff to fight 45 goons in 400 cars in baaghi 3
Written By
Last Modified: गुरुवार, 10 अक्टूबर 2019 (11:54 IST)

बागी 3 में 400 कारों के बीच 45 गुंडों से लड़ेंगे टाइगर श्रॉफ

बागी 3 में 400 कारों के बीच 45 गुंडों से लड़ेंगे टाइगर श्रॉफ | tiger shroff to fight 45 goons in 400 cars in baaghi 3
बागी, बागी 2 और वॉर जैसी फिल्मों के बाद टाइगर श्रॉफ की इमेज एक्शन हीरो की बन गई है। लोग उनकी फिल्मों में एक्शन दृश्यों का इंतजार करते हैं।


टाइगर की फिल्मों में एक्शन का स्तर फिल्म दर फिल्म बढ़ता जा रहा है। एक्शन डायरेक्टर्स अब दिमाग पर जोर लगा कर टाइगर के लिए एक्शन सीन सोचते हैं क्योंकि जैसा वे सोचते हैं टाइगर कर दिखाते हैं।
 
हाल ही में वॉर की सफलता से उत्साहित टाइगर श्रॉफ अब बागी 3 की शूटिंग में व्यस्त हैं जिसमें श्रद्धा कपूर लीड रोल में हैं।
 
सूत्रों के अनुसार फिल्म में एक ऐसा एक्शन सीन प्लान किया गया है जिसे देख दर्शक दांतों तले उंगली दबा लेंगे। राम, लक्ष्मण और अहमद नामक एक्शन डायरेक्टर्स ने इसे कोरियोग्राफ किया है।

बताया जा रहा है कि खटारा कारों के जंक यार्ड में 400 कारों के बीच टाइगर 40 से 45 बदमाशों की ठुकाई करते दिखाई देंगे। अकेले टाइगर इन पर पिल पड़ेंगे।
 
बदमाशों की पिटाई के साथ-साथ कारों को भी पिचका दिया जाएगा। यह एक्शन सीन फिल्म का खास हाइलाइट होगा।
ये भी पढ़ें
सलमान खान के बंगले पर क्राइम ब्रांच का छापा, पकड़ाया 29 साल से फरार अपराधी