सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. tiger shroff shared behind the scene video of the film baaghi 3
Written By
Last Updated : सोमवार, 20 अप्रैल 2020 (11:15 IST)

'बागी 3' के एक सीन के लिए -7 डिग्री तापमान में हुई थी शूटिंग, टाइगर श्रॉफ ने शेयर किया बिहाइंड द सीन वीडियो

'बागी 3' के एक सीन के लिए -7 डिग्री तापमान में हुई थी शूटिंग, टाइगर श्रॉफ ने शेयर किया बिहाइंड द सीन वीडियो - tiger shroff shared behind the scene video of the film baaghi 3
कोरोना वायरस की वजह से फिल्म इंडस्ट्री को भी काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। खासकर उन फिल्मों को काफी नुकसान हुआ जो हाल ही में रिलीज हुई थीं। इन फिल्मों में टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बागी 3' भी है। टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म बागी 3 का इंतजार जनता को बेसब्री से था। 
 
सिनेमाघरों के बंद होने की वजह से बागी 3 को उतना फायदा नहीं हो पाया जितना मेकर्स ने सोचा था। टाइगर श्रॉफ संग श्रद्धा कपूर, रितेश देशमुख और फिल्म की अन्य कास्ट और क्रू ने इस फिल्म को बनाने में काफी मेहनत की थी। टाइगर ने फिल्म के लिए जबरदस्त ट्रेनिंग की थी। वहीं श्रद्धा के साथ सर्बिया की बर्फ से ढंकी लोकेशन में 'दस बहाने 2.0' की शूटिंग भी काफी टफ थी। 
 
अब टाइगर ने बागी 3 से बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने बताया कि कैसे वे -7 डिग्री तापमान में बिना शर्ट के अपने एक्शन सीन को शूट कर रहे थे। 
 
वीडियो में टाइगर कार्गो पैंट्स पहने नजर आ रहे हैं। तेज हवाएं चल रही हैं और वह दोनों हाथ मं बंदूक लिए खड़े हैं। उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन लिखा, -7 डिग्री सेल्सियस मेरी हड्डियां गला रहा है, तूफान लाने वाले पंखे टॉर्चर बढ़ा रहे हैं, डायरेक्टर की आवाज और इंस्ट्रक्शंस सुनने की कोशिश कर रहा हूं। जमीन पर खड़ा भी नहीं हो पा रहा हूं, शुक्र है इन भारी बंदूकों का। और कपड़े भी ठीक से नहीं पहने। जिंदगी का एक और दिन बागी 3 के सेट्स पर। 
 
टाइगर की इस कड़ी मेहनत को देखकर उनके प्रशंसकों ने उनकी खूब सराहना कर रहे हैं। फिल्म 'बागी 3' 6 मार्च को रिलीज हुई थी। फिल्म के डायरेक्टर अहमद खान हैं।
ये भी पढ़ें
लॉकडाउन में पेंटर बने सैफ अली खान और तैमूर, करीना कपूर ने शेयर की तस्वीरें