गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Tiger Shroff and Kriti Sanon reached Delhi to promote film Ganapath
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 19 अक्टूबर 2023 (16:23 IST)

'गणपत' का प्रमोशन करने दिल्ली पहुंचे टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन, फैंस में दिखा जबरदस्त उत्साह

'गणपत' का प्रमोशन करने दिल्ली पहुंचे टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन, फैंस में दिखा जबरदस्त उत्साह | Tiger Shroff and Kriti Sanon reached Delhi to promote film Ganapath
Ganapath Movie Promotion: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन स्टारर अपकमिंग 'गणपत' को लेकर इन दिनों खूब शोर है। और होगा भी क्यों नहीं, आखिर फिल्म की रिलीज बेहद करीब है और लीड कास्ट के साथ फिल्म की टीम भी गणपत के प्रमोशन में कोई कसर नही छोड़ रही।
 
मुंबई के आइकोनिक गेयटी गैलेक्सी सिनेमा में फिल्म का शानदार प्रमोशन करने के बाद, अब टाइगर और कृति अपनी गणपत गैंग के साथ दिल्ली पहुंच गए हैं, जहां फिल्म के प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गणपत एक्टर्स को देखकर फैन्स की खुशी दोगुनी हो गई। 
 
हाल में टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन अपनी टीम के साथ गणपत के प्रमोशन के लिए दिल्ली गए। ऐसे में जैसे ही टीम वहां वेन्यू पर पहुंची नजारा देखने लायक था। लगा रहा था मानों फैन कार्निवल लगा हो। टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन को देखते ही फैन्स क्रेजी हो गए। 
 
वहीं सुपरस्टार्स ने मीडिया और फैन्स के साथ इंटरैक्ट किया। इस दौरान गणपत यानी टाइगर और जस्सी यानी कृति सेनन दिल्ली की सड़कों पर मस्ती करते भी नजर आए। गणपत की लीड कास्ट, टाइगर और कृति के साथ प्रोड्यूसर दीपशिखा देशमुख भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद थी। फिल्म को लेकर इस दीवानेपन को देखते हुए कह सकते है कि फैन्स के बीच एक्साइटेंट सचमुच तेज है। 
 
पूजा एंटरटेनमेंट गुड कंपनी के सहयोग से 'गणपत : ए हीरो इज बॉर्न' प्रस्तुत कर रहा है, जिसका निर्देशन विकास बहल ने किया हैं। फिल्म का निर्माण वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और विकास बहल ने किया है। यह फिल्म 20 अक्टूबर को दुनिया भर में हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज के लिए तैयार है।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
वेब सीरीज 'एस्पिरेंट्स सीजन 2' का ट्रेलर रिलीज, इस दिन प्राइम वीडियो पर होगी रिलीज