सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. tiger shroff and kriti sanon ganapath date announced film released on 23 december 2022
Written By
Last Modified: सोमवार, 27 सितम्बर 2021 (13:03 IST)

टाइगर श्रॉफ की 'गणपत' की रिलीज डेट आई सामने, इस दिन सिनेमाघरों में करेगी धमाका

tiger shroff
कोरोना के प्रकोप के बाद देश में सिनेमाघर खुलते ही कई फिल्मों की रिलीज डेट सामने आने लगी है। बीते दिनों सूर्यवंशी, 83, आदिपुरुष, रक्षाबंधन, शमशेरा और जयेशभाई जोरदार जैसी कई फिल्मों की रिलीज डेट का ऐलान किया गया है। 

 
वहीं अब टाइगर श्रॉफ की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'गणपत' की रिलीज डेट भी सामने आ गई है। मेकर्स ने एक वीडियो जारी कर इस फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया है। पूजा एंटरटेनमेंट की फिल्म 'गणपथ' 23 दिसंबर, 2022 को रिलीज़ होने जा रही है।
 
इस फिल्म विकास बहल द्वारा निर्देशित किया गया है। इस फिल्म में टाइगर के साथ कृति सेनन लीड रोल में दिखेंगी। टाइगर और कृति की जोड़ी पहले हीरोपंती में भी नजर आ चुकी है और दोनों को ऑन स्क्रीन काफी पसंद भी किया गया था।
 
'गणपत' के प्रोड्यूसर जैकी भगनानी हैं। यह फिल्‍म दो पार्ट में बनी है। टाइगर श्रॉफ इन दिनों कई फिल्मों में व्यस्त हैं। वह बागी 4, रैंबो और हीरोपंती 2 में भी नजर आएंगे।
 
ये भी पढ़ें
नुसरत जहां की फिल्म 'एसओएस कोलकाता' जी5 पर होगी रिलीज, यश दासगुप्ता के साथ आएंगी नजर