शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. tiger shroff and hrithik roshan movie rambo first blood
Written By

रितिक से पंगा लेने की जिम में तैयारी कर रहे हैं टाइगर श्रॉफ, देखें वीडियो

रितिक से पंगा लेने की जिम में तैयारी कर रहे हैं टाइगर श्रॉफ, देखें वीडियो - tiger shroff and hrithik roshan movie rambo first blood
बॉलीवुड के बागी एक्टर टाइगर श्रॉफ की सक्सेस इस बात से पता चलती है कि उनकी फिल्म 'बागी 2' रिलीज़ होने के पहले ही उनकी फिल्म 'बागी 3' बनने की घोषणा हो गई। ऐसे में टाइगर का बॉलीवुड में बहुत स्वैग है। फिलहाल वे सेक्सी हीरो रितिक रोशन एक साथ फिल्म करने की तैयारी कर रहे हैं। 
 
रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ बॉलीवुड में एक जैसे माने जाते हैं दोनों के लुक्स और डांस के अलावा इनकी बॉडी भी फेमस है। दोनों की साथ में जल्द ही के फिल्म बनने वाली है जिसका नाम है 'रैंबो फर्स्ट ब्लड'। रितिक तो अपनी फिल्म 'सुपर 30' में लगे हुए हैं। वहीं टाइगर इस नई फिल्म की तैयारी कर रहे हैं। आखिर इसमें उनका मुकाबला रितिक से जो होना है। 
 
टाइगर फिल्म के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं। खासर पर वे अपनी बॉडी पर ध्यान दे रहे हैं और जिम में खुब पसीना बहा रहे हैं। टाइगर ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपने इस चैलेंजिंग काम और फिल्म के बारे में खुलासा किया। उन्होंने जिम से अपनी एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि सबसे बड़ा सुपरहीरो बनने के लिए एक नए कवच की ज़रुरत है.. रितिक वर्सेस टाइगर की तैयारी... अब तक की सबसे मुश्किल लड़ाई.. 
 
 
टाइगर की इस मेहनत को देखकर पता चलता है कि फिल्म कितनी लाजवाब होने वाली है। वीडियो में टाइगर भारी-भरकम डंबल उठाए हुए हैं। फिल्म में रितिक रोशन और टाइगर की जबर्दस्त टक्कर होने वाली है। 
 
खबर के मुताबिक टाइगर फिल्म में सिल्वेस्टर स्टेलॉन के लुक में दिखेंगे। इसलिए भी वे अपनी बॉडी पर ज़्यादा फोकस कर रहे हैं। उनका डांस और एक्शन तो है ही लाजवाब। टाइगर की यह मेहनत जल्द ही बड़े परदे पर दिखाई देगी। फैंस रितिक और टाइगर को बड़े परदे पर एकसाथ देखने के लिए बेहद उत्सुक हैं। 
ये भी पढ़ें
कैटरीना कैफ ऐसे मना रही हैं अपना 35वां जन्मदिन