शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. this reason shahrukh khan will not go to karan johar show koffee with karan 7
Written By
Last Modified: रविवार, 10 जुलाई 2022 (12:28 IST)

इस वजह से 'कॉफी विद करण 7' में नहीं आएंगे शाहरुख खान, करण जौहर बोले- यह सही निर्णय है...

इस वजह से 'कॉफी विद करण 7' में नहीं आएंगे शाहरुख खान, करण जौहर बोले- यह सही निर्णय है... | this reason shahrukh khan will not go to karan johar show koffee with karan 7
करण जौहर अपने पॉपुलर चैट शो 'कॉफी विद करण' के नए सीजन के सशथ वापसी कर चुके हैं। 7वें सीजन के पहले एपिसोड में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट गेस्ट बनकर पहुंचे थे। वहीं कई और सेलेब्स करण जौहर के सामने अपनी पर्सनल लाइफ के बरे में खुलासे करते नजर आने वाले हैं।

 
वहीं फैंस बॉलीवुड के तीनों खान स्टार्स यानि शाहरुख, सलमान और आमिर खान को इस शो में देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। खबरें थी कि शाहरुख इस सीजन में शामिल हो सकते हैं। हालांकि अब खबरें हैं कि शाहरुख मौजूदा सीजन में शामिल नहीं होंगे। अब इसके पीछे की वजह सामने आई है।
 
बॉलीवुड हंगामा से बातचीत के दौरान करण जौहर ने बताया कि आमिर आएंगे, हां। शाहरुख के बारे में मुझे लगता है कि उन्हें पठान के टाइम पर धमाका करना चाहिए। मुझे पता है कि वह अभी कुछ नहीं कर रहे हैं। मीडिया की नजरों से दूर हैं। और मुझे लगता है कि यह सही निर्णय है। क्योंकि जब पठान आएगी तब वो बॉक्स ऑफिस पर सूनामी लाएगी।
 
करण ने यह भी कहा कि शाहरुख खान ने दर्शकों को इंतजार कराया है और जितना ज्यादा वो इंतजार करेंगे, उतना ही ज्यादा प्यार सुपरस्टार पर बरसेगा। मैं मानता हूं वह देश के सबसे बड़े स्टार हैं।
 
बता दें कि शाहरुख खान पहली बार साल 2004 में काजोल संग कॉफी विद करण में नजर आए थे। इसके अलावा वह अपनी पत्नी गौरी और आलिया भट्ट, रितिक रोशन, अमिताभ बच्चन के साथ भी करण के शो में शिरकत कर चुके हैं।
 
ये भी पढ़ें
शादी की खबरों पर सोनाक्षी सिन्हा ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- मेरे पेरेंट्स को भी उतनी परवाह...