सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. the sabarmati report tax free in madhya pradesh haryana chhattisgarh and rajasthan
Last Modified: बुधवार, 20 नवंबर 2024 (16:10 IST)

मध्यप्रदेश समेत इन राज्यों में टैक्स फ्री हुई द साबरमती रिपोर्ट, विक्रांत मैसी ने जताया सीएम मोहन यादव का आभार

Film The Sabarmati Report is tax free
विक्रांत मैसी की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। गोधरा कांड पर आधारित इस फिल्म की पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर अमित शाह तक तारीफ कर चुके हैं। वहीं इस फिल्म को कई राज्यों में टैक्स फ्री भी कर दिया गया है।
 
'द साबरमती रिपोर्ट' को हरियाणा, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में टैक्स फ्री किया गया है। प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह की तारीफ के बाद राजनीतिक महकमों में भी इसकी चर्चा बढ़ गई है। इन सब का असर फिल्‍म के कलेक्शन पर भी दिखने लगा है। 
 
मध्यप्रदेश में फिल्म द साबरमती रिपोर्ट को टैक्स फ्री करने पर विक्रांत मैसी ने मु्ख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव का आभार जताया है। विक्रांत मैसी ने सीएम यादव से वीडियो कॉल पर चर्चा की। इस दौरान मुख्यमंत्री यादव ने विक्रांत मैसी से भोपाल में फिल्म देखने का आग्रह किया। वहीं उन्होंने एक्टर को एमपी आने और फिल्म बनाने का भी न्यौता दिया। 
 
वहीं राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने फिल्म को टैक्स फ्री करने की जानकारी सोशल मीडिया पर देते हुए लिखा, हमारी सरकार ने 'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म को राजस्थान में कर-मुक्त (टैक्स फ्री) करने का सार्थक निर्णय लिया है। यह फिल्म इतिहास के उस भयावह काल-खंड को दर्शाती है, जिसे कुछ स्वार्थी तत्वों ने अपने स्वार्थों की पूर्ति के लिए तोड़ मरोड़ कर पेश करने का गलत प्रयास किया।
 
राजस्थान के सीएम ने आगे लिखा, यह फिल्म इसलिए भी अवश्य देखी जानी चाहिए। अतीत का गहन विवेचनात्मक अध्ययन ही हमें वर्तमान को समझने और भविष्य के लिए मार्गदर्शन प्रदान कर सकता है। 
 
बालाजी मोशन पिक्चर्स, बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड का एक डिविजन और विकिर फिल्म्स प्रोडक्शन द्वारा प्रेजेंट, 'द साबरमती रिपोर्ट' में विक्रांत मैसी, राशी खन्ना और रिद्धि डोगरा लीड रोल में हैं, जो धीरज सरना द्वारा डायरेक्टेड और शोभा कपूर, एकता आर कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन द्वारा प्रोड्यूस है, जिसे दुनिया भर में ज़ी स्टूडियोज द्वारा रिलीज किया जा चुका है।
ये भी पढ़ें
राजकुमार हिरानी के जन्मदिन पर जानिए क्यों इंडस्ट्री के बड़े से बड़े निर्देशक करते हैं उनकी सराहना