शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ar rahman saira banu children reacts on parents divorce
Last Modified: बुधवार, 20 नवंबर 2024 (13:09 IST)

एआर रहमान और सायरा के तलाक पर तीनों बच्चों का रिएक्शन आया सामने

ar rahman saira banu children reacts on parents divorce - ar rahman saira banu children reacts on parents divorce
ऑस्कर विनर संगीतकार एआर रहमान शादी के 29 साल बाद अपनी पत्नी सायरा बानो से अलग होने जा रहे हैं। तीन बच्चों के पैरेंट्स रहमान और सायरा ने तलाक लेने की घोषणा कर दी है। दोनों ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी, जिससे फैंस एकदम हैरान हो गए है। 
 
एआर रहमान और सायरा बानो के तलाक से उनके बच्चों पर भी काफी असर पड़ा है। उनके तीनों बच्चों ने सोशल मीडिया पर माता-पिता के इस फैसले पर अपनी राय दी है। रहमान और सायरा की दो बेटियां और एक बेटा है। 

कपल की बेटी रहीमा ने इंस्टाग्राम पर पिता की पोस्ट को शेयर करते हुए कहा, 'हमें दुआओं में याद रखें।' साथ ही तमिल में लिखे एक मैसेज को भी शेयर किया, जिसमें लोगों से उनकी प्राइवेसी का सम्मान करने की अपील की गई थी। 
 
रहमान की एक और बेटी खतीजा ने लिखा, अगर इस मामले को एकदम प्राइवेसी और कॉन्फिडेंशियल तौर पर देखा जाए, तो मैं इस बात की तारीफ करूंगी। आप सभी के विचारों के लिए धन्यवाद।
 
वहीं रहमान के बेटे अमीन ने लिखा, हम सभी से हमारी प्राइवेसी का सम्मान करने की गुजारिश करते हैं। आप ये बात समझें, इसके लिए शुक्रिया। 
 
बता दें कि एआर रहमान ने 12 मार्च 1995 को सायरा संग निकाह किया था। दोनों की शादी रहमान की मां ने फिक्स की थी। रहमान और सायरा की दो बेटियां खतीजा, रहीमा और एक बेटा अमीन है। 
ये भी पढ़ें
सिनेमाघरों में चलेगा पुष्पराज का जादू, पुष्पा 2 की रिलीज से पहले सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज होगी पुष्पा : द राइज