शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shahrukh khan announced son aryan khan debut web series to release in 2025 on netflix
Last Modified: बुधवार, 20 नवंबर 2024 (11:46 IST)

बहन के बाद आर्यन खान भी रखने जा रहे इंडस्ट्री में कदम, नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज का करेंगे निर्देशन

aryan khan
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहा हैं। आर्यन खान के निर्देशन में बनी पहली वेब सीरीज साल 2025 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। शाहरुख खान की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और नेटफ्लिक्स ने आधिकारिक तौर पर एक अनाम बॉलीवुड सीरीज की घोषणा की है। 
 
सोशल मीडिया पर इस शो के रिलीज को लेकर जानकारी साझा की गई है। पोस्ट में बताया गया है कि यह सीरीज 2025 में रिलीज होगी और यह सिर्फ नेटफ्लिक्स पर ही उपलब्ध होगी। पोस्ट में लिखा है, 'साल 2025 में नेटफ्लिक्स और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट एक अनोखी बॉलीवुड सीरीज के लिए एक साथ आ रहे हैं, जिसका निर्माण गौरी खान करेंगी और निर्देशन आर्यन खान करेंगे।
 
शाहरुख खान ने अपने सोशल मीडिया आर्यन खान के डेब्यू की जानकारी दी है। शाहरुख ने लिखा, यह एक खास दिन है, क्योंकि दर्शकों के लिए एक नई कहानी पेश की जा रही है। आज का दिन और भी ज्यादा खास इसलिए है, क्योंकि रेड चिलीज और आर्यन खान नेटफ्लिक्स पर अपनी नई सीरीज को दिखाने के लिए अपनी यात्रा पर निकल पड़े हैं। 
 
उन्होंने लिखा, आगे बढ़ो और लोगों का मनोरंजन करो आर्यन... और याद रखो, शो बिजनेस जैसा कोई बिजनेस नहीं है! नेटफ्लिक्स के साथ हम इस नई सीरीज को पेश करने के लिए उत्साहित हैं, जो ग्लैमर से भरी सिनेमाई दुनिया में एक ताजा नजरिया पेश करती नजर आएगी। 
 
शाहरुख ने लिखा, एक बाहरी व्यक्ति के रूप में सफल होने के लिए क्या करना पड़ता है इस इमें दिखाया जाएगा। यह आर्यन, के साथ कई और दिमागों और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की टीम की जीवंत की गई एक अनूठी कहानी है। यह वेब सीरीज मनोरंजन से भरपूर होने जा रही है।
 
इस वेब सीरीज की घोषणा के बाद से फैंस और सेलेब्स आर्यन खान को बधाई दे रहे हैं। कंगना रनौट, करण जौहर, आलिया भट्ट, अनन्या पांडे जैसे कई सेलेब्स ने आर्यन को बधाई दी है।
ये भी पढ़ें
ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम समृद्धि शुक्ला के साथ हुआ हादसा, शूटिंग के दौरान जला चेहरा