शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. the kapil sharma show remo dsouza along with dharmesh yelande salman yusuff khan puneet pathak
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 6 नवंबर 2020 (16:09 IST)

'द कपिल शर्मा शो' में नजर आएंगे रेमो डिसूजा और कई टॉप डांसर्स, कॉमेडी के साथ लगेगा डांस का तड़का

The Kapil Sharma Show
कपिल शर्मा के शो में इंडिया के टॉप कोरियोग्राफर्स आने वाले हैं। रेमो डिसूज़ा, धर्मेश येलांदे, पुनीत पाठक एवं अन्य कलाकार द कपिल शर्मा शो में मेहमान बनकर पहुंचेंगे। इस मौके पर जहां ये सभी इंडस्ट्री में अपने-अपने सफर के बारे में बताएंगे, वहीं वे शो के होस्ट कपिल शर्मा के साथ हंसी-मजाक से भरपूर चर्चा करते भी नजर आएंगे।

 
हाल ही में सगाई के बंधन में बंधे पुनीत पाठक की मॉक बारात के जश्न से लेकर सच्चे प्यार को लेकर सलमान के खुलासे और सपना के खास अंदाज़ के तड़के के साथ यह एपिसोड एक मस्ती भरी शाम साबित होगा।
 
सोशल मीडिया पर मेकर्स की तरफ से एक प्रोमो शेयर किया गया है। कपिल ने सभी के साथ खूब मस्ती की है और काफी टांग भी खीची है। कपिल ने रेमो डिसूजा को लेकर एक जबरदस्त बात भी नोटिस की है। उन्होंने पाया है कि रेमो की फिल्म ABCD में बेजुबान नाम का गाना आया था। 
 
फिर ABCD 2 में बेजुबान फिर से रिलीज किया गया और फिर बाद में स्ट्रीट डांसर में बेजुबान कब से. कपिल की ये बात सुन रेमो भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए।
ये भी पढ़ें
कुणाल खेमू की वेब सीरीज ‘अभय’ के तीसरे सीजन पर काम शुरू?