बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. the kapil sharma show neha kakkar dance on the song kaanta laga video viral
Written By
Last Modified: बुधवार, 22 सितम्बर 2021 (17:35 IST)

'द कपिल शर्मा शो' में नेहा कक्कड़ का धमाकेदार डांस, वीडियो वायरल

The Kapil Sharma Show में Neha Kakkar ने Kanta Laga गाने पर लगाया डांस का तड़का, Video VIral - the kapil sharma show neha kakkar dance on the song kaanta laga video viral
बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ का गाना 'कांटा लगा' हाल ही में रिलीज हुआ है। नेहा इन दिनों अपने गाने को प्रमोट कर रही हैं। इसी बीच नेहा जल्द ही कपिल शर्मा के शो पर नजर आने वाली हैं।

 
हाल ही में नेहा कक्कड़ ने 'द कपिल शर्मा शो' से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह कपिल शर्मा औ टोनी कक्कड़ के साथ 'कांटा लगा' गाने पर धमाकेदार डांस करती नजर आ रही हैं।
 
इस वीडियो में नेहा बेहद खूबसूरत लग रही हैं। नेहा ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, हम सभी आपसे प्यार करते हैं कपिल भैया। कल हमने क्या शानदार एपिसोड शूट किया।
 
इसके अलावा कृष्णा अभिषेक ने भी नेहा कक्कड़ संग डांस करते हुए एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, नेहा कक्कड़, टोनी कक्कड़, कीकू शारदा, कपिल शर्मा के साथ सेट पर फन। मैं नेहा को काफी समय से जानता हूं। आपको सेट पर देख हमेशा बहुत अच्छा लगता है। हमेशा रॉक करो, भगवान आपका भला करे।
 
बता दें कि 'कांटा लगा' गाने को नेहा कक्कड़, टोनी कक्कड़ और हनी सिंह ने गाया है। इस गाने के लिरिक्स टोनी ने लिखे हैं। यह गाना यूट्यूब पर छाया हुआ है। 
ये भी पढ़ें
कभी सारा अली खान का वजन था 96 ‍किलो, इस खास डाइट प्लान को फॉलो करके घटाया वजन