शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sara ali khan visited mandir masjid church and gurudwara photos viral
Written By
Last Updated : बुधवार, 22 सितम्बर 2021 (16:45 IST)

सारा अली खान ने मंदिर, मस्जिद, चर्च और गुरुद्वारा में टेका माथा, दिया सर्व धर्म एकसाथ का संदेश

Kashmir में वेकेशन एंजॉय कर रहीं Sara Ali Khan, खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर दिया सर्व धर्म एकसाथ का संदेश - sara ali khan visited mandir masjid church and gurudwara photos viral
बॉलीवुड सेलेब्स हमेशा से ही सर्व धर्म एकसाथ का संदेश देते आए हैं। ईद से लेकर दिवाली तक हर त्योहार को सेलेब्स सेलि‍ब्रेट करते हैं और अपने फैंस को बधाई देते दिखाई दे जाते हैं। हाल ही में सारा अली खान ने भी सर्व धर्म समभाव का संदेश दिया है।
 
सारा अली खान इन दिनों कश्मीर में अपने दोस्तों के संग वेकेशन एंजॉय कर रही हैं। जहां से उन्होंने मंदिर, मस्जिद, चर्च और गुरुद्वारा के दर्शन की तस्वीरें शेयर की है। 
 
किसी तस्वीर में नमाज अदा करते नजर आ रहीं हैं तो किसी में वह मन्नत का धागा बांधती दिख रही हैं। 
एक तस्वीर में वह सिर पर दुपट्टा लिए गुरुद्वारे में माथा टेकती दिख रही हैं।
सारा अली खान ने माता मंदिर से भी अपनी तस्वीर शेयर की है। इसके अलावा वह चर्च के बाहर खड़ी पोज देती भी नजर आ रही हैं।
इन तस्वीरों के साथ सारा ने कैप्शन में लिखा, 'अगर फ़िरदौस बर-रू-ए-ज़मीं अस्त, हमीं अस्त ओ हमीं अस्त ओ हमीं अस्त।' इतना ही नहीं सारा ने इसका मतलब भी अपने कैप्शन में समझाया है।
 
सारा अली खान ने लिखा, 'अगर धरती पर कही स्वर्ग है तो वो यही, वो यही हैं। सर्व धर्म समभाव।' सारा की इस पोस्ट को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा अली खान जल्द ही अक्षय कुमार और धनुष के साथ फिल्म अतरंगी रे में नजर आएंगी। सारा आखिरी बार वरुण धवन के साथ फिल्म 'कुली नंबर 1' में दिखाई दी थीं।
 
ये भी पढ़ें
मल्लिका शेरावत क्यों नहीं थी वेलकम बैक में?